Gun Culture in America: राष्ट्रपति जो बाइडन ने गन कल्चर रोकने से संबंधित नए कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर
Gun Culture in America बाइडन ने पत्रकारों को बंदूक हिंसा पर जानकारी देते हुए कहा आज मैं एक और कार्यकारी आदेश की घोषणा कर रहा हूं। वे और अधिक जिंदगियों को और तेजी से बचाने के लिए इस काम को और तेज करेंगे।

वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका में बढ़ रही गन कल्चर को रोकने के लिए बाइडन प्रशासन ने कमर कस ली है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार (स्थानीय समय) को बंदूक के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने संबंधी एक नए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। इस आदेश के तहत बंदूक की बिक्री के दौरान की जाने वाली पृष्ठभूमि की जांच की संख्या बढ़ाने के प्रयास को मजबूती मिलेगी।
राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि बंदूक खरीदने से पहले यह जांचना सामान्य बात है कि क्या वह कोई गुंडागर्दी या घरेलू दुर्व्यवहार करने वाला है। बाइडन ने यह भी कहा कि पिछले साल, उन्होंने 30 वर्षों में सबसे महत्वपूर्ण बंदूक सुरक्षा कानून 'बाईपार्टिसन सेफर कम्युनिटीज एक्ट' (Bipartisan Safer Communities Act) पर हस्ताक्षर किए थे। यह मेरे पूर्ववर्तियों की तुलना में मेरे कार्यकाल में बंदूक हिंसा को कम करने के लिए अधिक कार्यकारी कार्रवाइयों को लेकर उठाया गया एक ठोस कदम था।
गौरतलब है कि अमेरिका में अंधाधुंध गोलीबारी की कई घटनाएं सामने आने के बाद से हथियारों के दुरुपयोग पर लगाम लगाने को लेकर बहस छिड़ी है। जनवरी में लॉस एंजिलिस के समीप गोलीबारी में 11 लोग मारे गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।