Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्‍ट्रपति बाइडन ने दो प्रमुख भारतीय अमेरिकी डॉक्टरों को दी अहम भूमिका, जानिए- कौन हैं ये

    By TilakrajEdited By:
    Updated: Wed, 14 Jul 2021 02:25 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने दो प्रमुख भारतीय अमेरिकी डॉक्टरों को अहम भूमिका दी है। डॉ. राहुल गुप्ता नेशनल ड्रग कंट्रोल पॉलिसी कार्यालय के निदेशक बनाए गए हैं और डॉ. अतुल गवांडे इंटरनेशनल डेवलपमेंट हेल्थ ब्यूरो के एसिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटर।

    Hero Image
    बाइडेन ने अपने कैबिनेट में भारतीय मूल के 20 अमेरिकियों को जगह दी

    वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक प्रख्यात भारतीय अमेरिकी चिकित्सक और एक सर्जन को अपने प्रशासन ने अहम भूमिकाओं के लिए नियुक्त किया है। वेस्ट वर्जीनिया के पूर्व स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. राहुल गुप्ता को मंगलवार को 'नेशनल ड्रग कंट्रोल पॉलिसी' के कार्यालय के अगले निदेशक के पद पर नियुक्त किया है। वहीं, सर्जन और प्रसिद्ध लेखक अतुल गवांडे को अमेरिकी एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट के ब्यूरो आफ हेल्थ के एसिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटर के पद पर नियुक्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुप्ता पिछले 25 सालों से प्राथमिक इलाज कर रहे हैं। वह वेस्ट वर्जीनिया के दो गवर्नरों के अधीन काम कर चुके हैं और उन्हें स्वास्थ्य कमिश्नर नियुक्त किया गया है। बतौर अमेरिका के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी उन्होंने 'ओपियाड' संकट का प्रभावशाली इलाज किया है। ओपियाड मारफीन जैसे तत्व का समूह है, जो तंत्रिकातंत्र से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में काम आता है।

    गुप्ता ने जिका की कार्ययोजना को विकसित करने और इससे निपटने की तैयारियों में विशेष योगदान दिया है। उन्होंने यह उल्लेखनीय कार्य ईबोला वायरस के बेतहाशा फैलने के दौरान किए थे। वह कई संगठनों के सलाहकार भी हैं और जनस्वास्थ्य नीति को लेकर उन्होंने स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई कार्ययोजनाएं बनाई हैं।

    21 वर्ष की आयु में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी चिकित्सा की पढ़ाई पूरी की है। वहीं, 55 वर्षीय गवांडे ने न्यूयार्क टाइम्स की बेस्ट सेलर घोषित चार किताबें लिखी हैं। इन किताबों के नाम :- कंप्लीकेशंस, बेटर, द चेकलिस्ट मेनिफेस्टो और बीइंग मार्टल हैं। गवांडे ने अपने ट्वीट में कहा कि वह यूएसएआइडी में नामित होने के लिए आभारी हैं।

    वैसे बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी राष्‍ट्रपति बाइडेन ने कई भारतीय मूल के लोगों को अहम जिम्‍मेदारी सौंपी है। बाइडेन ने अपने कैबिनेट में भारतीय मूल के 20 अमेरिकियों को जगह दी। इनमें से 13 महिलाएं हैं। कैबिनेट में टॉप पोजिशन की बात करें, तो कमला हैरिस को वाइस प्रेसिडेंट चुना गया, जो भारतीय मूल की ही हैं।