Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप के नए हेयरस्टाइल से सोशल मीडिया पर सनसनी, समर्थकों ने पॉप कल्चर से की तुलना; मगर हकीकत कुछ और...

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 07:52 PM (IST)

    अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने उनके नए हेयरस्टाइल के लिए सोशल मीडिया पर काफी चर्चा की है। यह चर्चा तब शुरू हुई जब उन्हें फ्लोरिडा में देखा गया। इस दौरान उनके बाल अलग अंदाज में दिखाई दे रहे थे। हालांकि 2019 में भी ट्रंप की हेयरस्टाइल अचानक बदली थी लेकिन बाद में इसकी वजह पता चली थी कि टोपी लगाने से ऐसा हुआ।

    Hero Image
    ट्रंप को 2019 में भी ऐसे ही नए हेयरस्टाइल के साथ देखा गया था (फोटो: एक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मंगलवार की शाम, अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक नये हेयरस्टाइल के साथ देखा गया। ट्रंप फ्लोरिडा स्थित इंटरनेशनल गोल्फ क्लब वेस्ट पाम बीच पर अपने प्रशंसकों का अभिवादन कर रहे थे।

    ट्रंप के समर्थकों ने तुरंत ही सोशल मीडिया साइट एक्स पर उनके नये मेकओवर की चर्चा शुरू कर दी। हालांकि अगर ट्रंप के पिछले कार्यकाल को याद करें, तो उनके इस नये हेयरस्टाइल पर ज्यादा हैरानी नहीं होगी।

    पहले भी आई थी तस्वीर

    जून 2019 में जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर पहला कार्यकाल पूरा कर रहे थे, तब उन्होंने अपने उठे हुए बालों वाले स्टाइल को छोड़कर ज्यादा कंघी किया हुआ मेकओवर अपना लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तब भी सोशल मीडिया पर ऐसी ही सनसनी मची थी। ट्रंप के हर समर्थक के मन में यही सवाल था कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। ब्रिटेन की महारानी से पहली आधिकारिक मुलाकात से पहले भी ट्रंप को विएना के चर्च में अजीब हेयरस्टाइल के साथ देखा गया था।

    टोपी के कारण बिगड़े थे बाल

    तब पता चला था कि ट्रंप के अपने 'सिग्नेचर हेयरस्टाइल' को छोड़कर नया हेयरस्टाइल अपनाने की वजह असल में वह टोपी है, जिसे लगाने के बाद उनके बाल बिगड़ गए थे। उस वक्त किसी ने पोस्ट किया था कि 'ट्रंप के हैट हेयर काफी अजीब लग रहे हैं, क्योंकि यह रोज के मुकाबले ज्यादा सामान्य हैं।'

    मंगलवार को भी डोनाल्ड ट्रंप को एक ऐसी ही लाल टोपी पकड़े हुए देखा गया था, जिससे लगता है कि यह भी पहले की हेयरस्टाइल जैसा मामला है। ट्रंप के कुछ समर्थकों ने इसकी तुलना पॉप कल्चर आइकन से भी की थी।