Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    America: मोटापा कम करने के लिए अमेरिका में नई दवा तैयार, बाजार में जल्द होगी उपलब्ध

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Fri, 28 Apr 2023 03:58 AM (IST)

    अमेरिका में मोटापा कम करने के लिए नई दवा तैयार की गई है। यह दवा अमेरिकन कंपनी एली लिली ने तैयार की है। उन्होंने बताया कि ये काफी असरकारक है। कंपनी का कहना है कि इसका साइड इफेक्ट नहीं है जिस वजह से मार्केट में इसकी मांग बढ़ेगी। Photo- AP

    Hero Image
    मोटापा कम करने के लिए अमेरिका में नई दवा तैयार।

    वाशिंगटन, एपी। अमेरिका में मोटापा कम करने के लिए नई दवा तैयार की गई है। यह दवा अमेरिकन कंपनी एली लिली ने तैयार की है। उन्होंने बताया कि ये काफी असरकारक है। कंपनी का कहना है कि इसका साइड इफेक्ट नहीं है, जिस वजह से मार्केट में इसकी मांग बढ़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दवा का दिखा असर

    एली लिली की दवा उन लोगों की मदद की है, जो मोटापे से ग्रस्त थे। कंपनी ने बताया कि मोटापे से ग्रस्त व्यक्ति ने 17 महीने में उनके शरीर के वजन का 16 प्रतिशत या 34 पाउंड से अधिक वजन कम किया है।

    अभी फाइनल रिपोर्ट आना बाकी

    इससे जुड़े चिकित्सा निदेशक डॉ नादिया अहमद ने कहा कि मधुमेह होने से वजन कम करना बेहद मुश्किल हो जाता है, जिसका मतलब है कि हाल के परिणाम विशेष रूप से महत्वपूर्ण हैं। कंपनी ने बताया कि नए परिणामों में अच्छा रिजल्ट मिला है। हालांकि, अभी तक पूर्ण रूप से रिपोर्ट प्रकाशित नहीं हुई है।

    इस साल के अंत तक करना होगा इंतजार

    कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि दवा को बेचने के लिए यू.एस. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन को आवेदन देंगे। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत में फैसला आ सकता है। बता दें कि इस दवा कंपनी के पास कैंसर, माइग्रेन और कोविड-19 जैसी स्थितियों के लिए 2014 से अमेरिका या अन्य देशों में स्वीकृत 19 नई प्रिस्क्रिप्शन दवाओं की सूची है।

    सेंटर फॉर वेट के निदेशक डॉ. कैरोलिन अपोवियन ने कहा, "अगर इस देश में मोटापे से ग्रस्त सभी लोगों के शरीर के वजन का 20 प्रतिशत कम हो जाता है, तो हम रोगियों को रिफ्लक्स, मधुमेह, उच्च रक्तचाप के लिए इन सभी दवाओं से दूर कर देंगे।"