Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Polio Paul' Dies: लोहे के फेफड़े के अंदर 70 साल बिताने वाले शख्स की मौत; किस बीमारी से जूझ रहे थे पॉल अलेक्जेंडर?

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 14 Mar 2024 04:00 AM (IST)

    पॉल अलेक्जेंडर छह साल की उम्र में पोलियो से पीड़ित होने के बाद लोहे की संरचना के अंदर रहने को मजबूर होना पड़ा। पोलियो पॉल के नाम से जाने जाने वाले अलेक्जेंडर को इस बीमारी के कारण 1952 में गर्दन के नीचे का हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया था जिससे वह खुद से सांस लेने में असमर्थ थे। वह 70 वर्षों से अधिक समय तक लोहे के फेफड़े के अंदर रहे।

    Hero Image
    लोहे के फेफड़े के अंदर जीवन बिताने वाले पॉल अलेक्जेंडर का निधन हो गया है।(फोटो सोर्स: एपी)

    रॉयटर, टेक्सास। 70 साल तक लोहे के फेफड़े के अंदर जीवन बिताने वाले पॉल अलेक्जेंडर की 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनकी मृत्यु की घोषणा मंगलवार को उनके गो फंड मी पेज पर की गई।

    खुद से सांस लेने में असमर्थ थे पॉल

    अलेक्जेंडर छह साल की उम्र में पोलियो से पीड़ित होने के बाद लोहे की संरचना के अंदर रहने को मजबूर होना पड़ा। पोलियो पॉल के नाम से जाने जाने वाले अलेक्जेंडर को इस बीमारी के कारण 1952 में गर्दन के नीचे का हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया था, जिससे वह खुद से सांस लेने में असमर्थ थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हें टेक्सास के अस्पताल ले जाया गया और यांत्रिक फेफड़े के अंदर उन्हे होश आया। डॉक्टरों ने कहा कि ये जब तक जीवित रहेंगे, यांत्रिक फेफड़े के अंदर ही रहना पड़ेगा। वह 70 वर्षों से अधिक समय तक लोहे के फेफड़े के अंदर रहे।

    पॉल एक रोल मॉडल थे: क्रिस्टोफर उल्मर

    इस दौरान पॉल कालेज गए, वकील बने और एक प्रकाशित लेखक भी बने। उनकी कहानी दुनिया भर के लोगों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया। उनके पेज को अपडेट करने वाले क्रिस्टोफर उल्मर ने लिखा कि पॉल एक अविश्वसनीय रोल मॉडल थे, जिन्हें हमेशा याद किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: अमेरिका ने भी माना- देश की सुरक्षा के लिए खतरा बना TikTok, अमेरिकी संसद ने चीन को लेकर कही ये बात