Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूयार्क पार्क में कर्फ्यू पर लोगों को ऐतराज, 23 गिरफ्तार

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Mon, 07 Jun 2021 08:38 AM (IST)

    शनिवार को न्यूयार्क के वाशिंगटन स्क्वायर पार्क (Washington Square Park) में रात के 10 बजे कर्फ्यू लागू किए जाने के बाद पुलिस के साथ मुठभेड़ में 23 लोग ...और पढ़ें

    Hero Image
    न्यूयार्क पार्क में कर्फ्यू पर लोगों को ऐतराज, 23 गिरफ्तार

    न्यूयार्क, एपी। न्यूयार्क के वाशिंगटन स्क्वायर पार्क (Washington Square Park) में रात के 10 बजे कर्फ्यू लागू किए जाने के बाद पुलिस के साथ मुठभेड़ में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी। ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में पुलिस अधिकारियों को देखा जा सकता है जो पार्क में शनिवार रात सख्ती से कर्फ्यू लागू करने को लेकर मौजूद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहां पाबंदी लगाए जाने पर आपत्ति जताते हुए लोगों को हटाने का आदेश दिया गया था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान 8 जवान घायल हो गए। यह पार्क ग्रीनविच गांव (Greenwich Village) में है। यहां लंबे समय से प्रदर्शन होता आ रहा है। साथ ही यह पास के न्यूयार्क यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों समेत युवाओं के लिए लोकप्रिय जमावड़ा के लिए जगह रहा है। स्थानीय लोगों ने शिकायत दायर किया था कि पार्क में देर रात शोर-शराबा होता रहता है और यहां युवा जमा होकर ड्रग लेते हैं।

    हालांकि रविवार को डेमोक्रेटिक मेयर उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन के इस कदम की निंदा की। सिटी पार्क डिपार्टमेंट के प्रवक्ता ने कहा कि जब तक आगे किसी तरह का नोटिस नहीं आता तब तक वाशिंगटन स्क्वायर पार्क शुक्रवार, शनिवार और रविवार रात 10 बजे बंद कर दिया जाएगा। वहीं सोमवार से गुरुवार रात बारह बजे तक यह पार्क खुला रहेगा। दरअसल, पुलिस को पार्क में हर वीकेंड देर रात तक लोगों की भीड़ जमा होने और शोर शराबे को लेकर शिकायत मिली थी। यह जानकारी प्रवक्ता क्रिस्टल होवार्ड (Crystal Howard) ने एक इमेल के जरिए दी।