न्यूयार्क पार्क में कर्फ्यू पर लोगों को ऐतराज, 23 गिरफ्तार
शनिवार को न्यूयार्क के वाशिंगटन स्क्वायर पार्क (Washington Square Park) में रात के 10 बजे कर्फ्यू लागू किए जाने के बाद पुलिस के साथ मुठभेड़ में 23 लोग ...और पढ़ें

न्यूयार्क, एपी। न्यूयार्क के वाशिंगटन स्क्वायर पार्क (Washington Square Park) में रात के 10 बजे कर्फ्यू लागू किए जाने के बाद पुलिस के साथ मुठभेड़ में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी। ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में पुलिस अधिकारियों को देखा जा सकता है जो पार्क में शनिवार रात सख्ती से कर्फ्यू लागू करने को लेकर मौजूद हैं।
NYPD use pepper spray and arrest 22 during violent clashes with mob protesting 10PM Washington Square Park curfew https://t.co/a3GMRiICnj" rel="nofollow
— AntifaBook.com (@JackPosobiec) June 6, 2021
वहां पाबंदी लगाए जाने पर आपत्ति जताते हुए लोगों को हटाने का आदेश दिया गया था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान 8 जवान घायल हो गए। यह पार्क ग्रीनविच गांव (Greenwich Village) में है। यहां लंबे समय से प्रदर्शन होता आ रहा है। साथ ही यह पास के न्यूयार्क यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों समेत युवाओं के लिए लोकप्रिय जमावड़ा के लिए जगह रहा है। स्थानीय लोगों ने शिकायत दायर किया था कि पार्क में देर रात शोर-शराबा होता रहता है और यहां युवा जमा होकर ड्रग लेते हैं।
हालांकि रविवार को डेमोक्रेटिक मेयर उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन के इस कदम की निंदा की। सिटी पार्क डिपार्टमेंट के प्रवक्ता ने कहा कि जब तक आगे किसी तरह का नोटिस नहीं आता तब तक वाशिंगटन स्क्वायर पार्क शुक्रवार, शनिवार और रविवार रात 10 बजे बंद कर दिया जाएगा। वहीं सोमवार से गुरुवार रात बारह बजे तक यह पार्क खुला रहेगा। दरअसल, पुलिस को पार्क में हर वीकेंड देर रात तक लोगों की भीड़ जमा होने और शोर शराबे को लेकर शिकायत मिली थी। यह जानकारी प्रवक्ता क्रिस्टल होवार्ड (Crystal Howard) ने एक इमेल के जरिए दी।
Mass clashes broke out between police and people at an unlawful assembly at Washington Square Park in NYC. pic.twitter.com/sIusBP3Aap
— Andy Ngô (@MrAndyNgo) June 6, 2021

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।