PM Modi US Visit: UN में योग तो वॉशिंगटन में जो बाइडन के साथ पीएम मोदी करेंगे चर्चा, ये है पूरा शेड्यूल
PM Modi US Visit अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी 24 जून तक यहां रहेंगे। प्रधानमंत्री ...और पढ़ें

न्यूयॉर्क, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर मंगलवार को न्यूयॉर्क पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। बता दें कि पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे और वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
ये है पीएम मोदी का अमेरिका में पूरा कार्यक्रम
- दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी 24 जून तक यहां रहेंगे।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एक ऐतिहासिक समारोह में एक योग सत्र का नेतृत्व करेंगे, जिसमें संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी, दुनिया भर के राजदूत और प्रमुख व्यक्ति भाग लेंगे।
#WATCH | Indian community welcomes Prime Minister Narendra Modi as he arrives at Lotte New York Palace. pic.twitter.com/cZHTsP8Q7q
— ANI (@ANI) June 20, 2023
- योग सत्र 21 जून को सुबह आठ से नौ बजे तक संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के विशाल उत्तरी उद्यान में चलेगा
- इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क में ट्विटर प्रमुख एलन मस्क से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी अमेरिकी खगोलशास्त्री नील डेग्रसे टायसन, विश्व बैंक के वरिष्ठ अधिकारी पॉल रोमर और अमेरिकी गायक फालू शाह सहित कई हस्तियों से मुलाकात करेंगे।
वॉशिंगटन में राष्ट्रपति जो बाइडन से मिलेंगे पीएम मोदी
न्यूयॉर्क के बाद पीएम मोदी, राष्ट्रपति बाइडन और प्रथम महिला जिल से मुलाकात करने के लिए अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी रवाना होंगे। जहां उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति 22 जून को राजकीय रात्रिभोज में पीएम की मेजबानी करेंगे। इस यात्रा में 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के संयुक्त सत्र में प्रधानमंत्री का संबोधन भी शामिल है। इसके अलावा पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच द्विपक्षीय मुलाकात होगी, जिसमें कई अहम मुद्दों को मंजूरी दी जा सकती है।
#WATCH | Amid chants of 'Bharat Mata ki Jai', PM Modi arrives at New York hotel as he begins the first leg of his US visit pic.twitter.com/kTi4S2oe4l
— ANI (@ANI) June 20, 2023
23 जून को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मिलेंगे पीएम
पीएम मोदी अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान 23 जून उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात करेंगे। यहां पीएम मोदी के स्वागत में कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन संयुक्त रूप से एक लंच की मेजबानी करेंगे।
इसके अलावा इसी दिन पीएम मोदी कई सीईओ और अन्य नामी हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री वाशिंगटन डीसी में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग और अंतरराष्ट्रीय व्यापार केंद्र में प्रवासी नेताओं की एक सभा को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम 23 जून को शाम 7 बजे से रात 9 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा।
बता दें कि अमेरिका की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर काहिरा के लिए रवाना होंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।