Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'दुनिया के लिए AI का मतलब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, लेकिन मेरे लिए...' PM मोदी ने भारत-US के रिश्तों को दिया नया नाम

    Updated: Sun, 22 Sep 2024 11:44 PM (IST)

    PM Modi US Visit प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एआई का मतलब सिर्फ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) नहीं बल्कि अमेरिका-इंडिया भी है। प्रधानमंत्री ने कहा दुनिया के लिए AI का मतलब है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लेकिन मैं मानता हूं अमेरिकन-इंडियन. अमेरिका इंडिया एक स्पिरिट हैं. यही AI स्पिरिट भारत अमेरिका रिश्तों को नई ऊंचाई दे रहा है। मैं भारतीय समुदाय को सैल्यूट करता हूं।

    Hero Image
    PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एआई का बताया नया मतलब।(फोटो सोर्स: नरेंद्र मोदी)

    एएनआई, न्यूयॉर्क। PM Modi US Visit। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। उन्होंने आज न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में नासाउ कोलिजीयम में भारतीय समुदाय के लोगों को प्रधानमंत्री ने संबोधित किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, "हम उस देश के वासी हैं जहां सैकड़ों भाषाए हैं, सैकड़ों बोलियां हैं, दुनिया के सारे मत और पंथ हैं फिर भी हम एक और नेक बनकर आगे बढ़ रहे हैं। इस हॉल में कोई तमिल बोलता है कोई तेलुगु कोई मलयालम कोई कन्नड, कोई पंजाबी, कोई मराठी तो कोई गुजराती बोलता है। भाषा अनेक हैं, लेकिन भाव एक है। वो भाव है भारत माता की जय।

    पीएम मोदी ने बताया 'एआई' का अलग मतलब

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एआई का मतलब सिर्फ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) नहीं बल्कि 'अमेरिका-इंडिया' भी है। प्रधानमंत्री ने कहा, दुनिया के लिए AI का मतलब है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, लेकिन मैं मानता हूं अमेरिकन-इंडियन। अमेरिका इंडिया एक स्पिरिट हैं। यही AI स्पिरिट भारत अमेरिका रिश्तों को नई ऊंचाई दे रहा है। मैं भारतीय समुदाय को सैल्यूट करता हूं।

    प्रधानमंत्री ने US क्रिकेट टीम की तारीफ की

    पीएम मोदी ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का जिक्र करते हुए अमेरिकी टीम की तारीफ भी की। वहीं, उन्होंने कहा कि अपना नमस्ते भी मल्टीनेशनल हो गया है, लोकल से ग्लोबल हो गया है। ये सब आपने किया है।

     पीएम मोदी ने कहा कि साथियों में हमेशा से आपके सामर्थ्य को समझता रहा हूं। जब मेरे पास कोई सरकारी पद नहीं था, तब भी समझता था और आज भी समझता हूं। आप सब मेरे लिए हमेशा से भारत के सबसे मजबूत ब्रांड एंबेसडर रहे हैं. इसलिए मैं आप सभी को राष्ट्रदूत कहता हूं।

    यह भी पढ़ें: PM Modi US Visit Live: 'नमस्ते' लोकल से ग्लोबल हो गया, न्यूयॉर्क में बोले पीएम मोदी