Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi America Visit: पीएम मोदी से मुलाकात से पहले बड़ी घोषणा करेंगे ट्रंप, कई देशों को लगेगा झटका

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 09:26 AM (IST)

    पिछले महीने ही डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का राष्ट्रपति पद की शपथ ली है अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका जाने वाले हैं। इस दौरान पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात होगी और दोनों देशों की बेहतरी के लिए दोनों बड़े नेता चर्चा करेंगे। हालांकि इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप पारस्परिक टैरिफ की घोषणी भी कर सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी इस बारे में भी चर्चा करेंगे।

    Hero Image
    पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की होने वाली है मुलाकात ( फाइल फोटो)

    रायटर, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात भी होगी। इन दोनों बड़े नेताओं के बीच होने वाली मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि, ट्रंप ने पारस्परिक टैरिफ (Reciprocal Tarrifs) की शुरुआत करने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा से ठीक पहले डोनाल्ड ट्रंप पारस्परिक टैरिफ को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। भारत के लिए ट्रंप की इस टैरिफ नीति में काफी कुछ दांव पर लगा है।

    इस बारे में ट्रंप ने बताया था, "मैं अगले सप्ताह पारस्परिक ट्रेड पर टैरिफ की घोषणा करूंगा, जिससे हम सभी देशों के साथ समान व्यवहार रख सकें। हम इससे न अधिक चाहते हैं और न ही इससे कम।"

    पीएम मोदी के दौरे से पहले ट्रंप करेंगे टैरिफ की घोषणा

    एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने शु्क्रवार को जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ एक बैठक की थी। इसी दौरान ट्रंप ने पारस्परिक टैरिफ की घोषणा की थी और कहा था कि, इस कार्रवाई से सभी प्रभावित होंगे। हालांकि, अपनी बातों से उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया था कि वो क्या उपाय करने की योजना पर काम कर रहे हैं।

    डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को अपने प्रशासन में शामिल किया है। ट्रंप ने कहा कि आयात की जाने वाली ऑटोमोबाइल पर अतिरिक्त टैरिफ लग सकता है। अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जब ट्रंप इसकी घोषणा करेंगे तो इसका असर भारतीय इक्विटी और करेंसी मार्केट पर पड़ सकता है।

    ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि निवेशक इससे जरूर प्रभावित होंगे। भारत फोर्ज, संवर्धन मदरसन और एमएम फोर्जिंग्स कुछ लिस्टेड कंपनियां हैं जो नॉर्थ अमेरिकी ऑटो मार्केट में क्लास 8 ट्रकों की सप्लाई करती है। ट्रंप द्वारा ऑटोमोबाइल पर टैरिफ लगाए जाने के बाद ये कंपनियां निश्चित तौर पर प्रभावित होंगी।

    भारत के लिए रियायतों पर किया जा रहा विचार?

    डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर कहा था कि, दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को और अच्छा बनाने के लिए भारत को और भी ज्यादा अमेरिकी निर्मित सुरक्षा उपकरण खरीदने चाहिए। हालांकि, भारत कम से कम एक दर्जन टैरिफ कटौती पर विचार कर रहा है इनमें इलेक्ट्रॉनिक, मेडिकल और सर्जिकल उपकरण के क्षेत्र शामिल है।

    तीन सरकारी अधिकारियों ने बताया कि, यह कटौती नई दिल्ली की घरेलू उत्पादन योजनाओं के अनुरूप है। सरकारी अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, भारत की वस्तुओं के लिए रियायतों पर विचार किया जा रहा है। अब सभी लोगों को यह उम्मीद है कि पीएम मोदी टैरिफ के मुद्दे को लेकर ट्रंप के साथ जरूर चर्चा करेंगे।

    चीन, मैक्सिकों और कनाडा को ट्रंप ने दिया बड़ा झटका

    इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने चीन, कनाडा और मैक्सिकों से आने वाली चीजों पर भारी इंपोर्ट ड्यूटी लगाकर बड़ा झटका दिया था।

    ट्रंप ने आदेश दिया था कि, मैक्सिकों और कनाडा से आने वाले सामानों पर 25 फीसदी और चीन से इंपोर्ट होने वाले सामानों पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया जाए। ट्रंप के इस फैसले से ट्रेड वॉर छिड़ने का खतरा है, जो सलाना 2.1 ट्रिलियन से ज्यादा के व्यापार को बधित कर सकता है।

    पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले ट्रंप प्रशासन का एक्शन, अवैध प्रवासी भारतीयों को भेजा जा रहा वापस