Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जॉन बोल्‍टन की विवादित किताब का विमोचन से पहले पायरेटेड वर्जन लीक, ट्रंप की बढ़ेंगी मुश्किलें

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 22 Jun 2020 08:16 AM (IST)

    डोनाल्‍ड ट्रंप पर कटाक्ष करती किताब द रूम वेयर इट हैपेन्ड का पीडीएफ इंटरनेट पर लीक कर दिया गया है। ट्रंप का मानना था कि इस किताब में कुछ बेहद खास सामग्री दी जा रही है

    जॉन बोल्‍टन की विवादित किताब का विमोचन से पहले पायरेटेड वर्जन लीक, ट्रंप की बढ़ेंगी मुश्किलें

    न्‍यूयॉर्क, एपी। पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन की लिखी विवादों में रही किताब 'द रूम वेयर इट हैपेन्ड (The Room Where It Happened: A White House Memoir) का विमोचन से पहले ही इंटरनेट पर पायरेटेड वर्जन लीक हो गया है। डोनाल्‍ड ट्रंप प्रशासन के लाख कोशिश करने के बावजूद इस किताब को रिलीज करने की इजाजत मिल गई है और इसका आधिकारित रूप से मंगलवार को विमोचन किया जाना है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस किताब में कई ऐसी बातों का खुलासा किया गया है, जिससे डोनाल्‍ड ट्रंप की छवि धूमिल हो सकती है। किताब में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विदेश नीति का जिक्र है, जब बोल्टन व्हाइट हाउस में सेवा दे रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोनाल्‍ड ट्रंप पर कटाक्ष करती किताब 'द रूम वेयर इट हैपेन्ड' का पीडीएफ इंटरनेट पर लीक कर दिया गया है। ट्रंप का मानना था कि इस किताब में कुछ बेहद खास सामग्री दी जा रही है, जिसे अमेरिका की सुरक्षा की दृष्टि से कभी बाहर नहीं आना चाहिए। पीडीएफ लीक होने के सवाल पर किताब के पब्लिशर साइमन एंड शूस्टर (Simon & Schuster) के प्रवक्ता एडम रोथबर्ग ने को कहा, 'यह कॉपीराइट उल्लंघन का मामला है और इसके खिलाफ हम कानूनी कदम उठाने जा रहे हैं।'

    वैसे बता दें कि पायरेसी लंबे समय से प्रकाशकों के बीच बड़ा शीर्ष चिंता का विषय रही है। खासकर डिजिटल युग में, हालांकि, पायरेसी से किताब की बिक्री पर वास्तविक प्रभाव अनिर्धारित है। Amazon.com बेस्टसेलर सूची में 'द रूम वेयर इट हैपेन्ड' को नंबर 1 पर रखा गया है।

    इससे पहले शनिवार को अमेरिका के एक संघीय न्यायाधीश ने यह आदेश जारी किया कि जॉन बोल्टन अपनी पुस्तक का विमोचन कर सकते हैं। हालांकि, न्यायाधीश ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बोल्टन ने व्हाइट हाउस की औपचारिक मंजूरी के बिना खुद से अपना संस्मरण प्रकाशित करने का कदम उठाकर अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया, जबकि व्हाइट हाउस ने कहा है कि वह गोपनीय सूचनाओं को लेकर अब भी इसकी पड़ताल कर रहा है। जज ने 10 पन्नों के एक फैसले में लिखा कि न्याय विभाग की दलीलें किताब की रिलीज को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं थीं।