Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमेरिकी अधिकारी ने कहा- भारत से रक्षा भागीदारी बढ़ा हिंद-प्रशांत में व्यापक भूमिका निभाना चाहता है पेंटागन

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 30 Oct 2022 11:53 PM (IST)

    अमेरिका ने कहा है कि रक्षा आधुनिकीकरण के क्षेत्र में वह भारत से भागीदारी बढ़ाकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थायित्व के लिए व्यापक भूमिका निभाना चाहता है। अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने बताया कि बाइडन प्रशासन ने कई कदम उठाकर भारत-अमेरिका के रक्षा संबंधों को मजबूत किया है।

    Hero Image
    अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा- इस क्षेत्र में स्थायित्व के लिए ध्यान कर रहे केंद्रित। फाइल फोटो।

    वाशिंगटन, पीटीआइ। अमेरिका ने कहा है कि रक्षा आधुनिकीकरण के क्षेत्र में वह भारत से भागीदारी बढ़ाकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थायित्व के लिए व्यापक भूमिका निभाना चाहता है। अमेरिका के वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने कहा कि जनवरी, 2021 में सत्ता में आने के बाद से बाइडन प्रशासन ने कई कदम उठाकर भारत-अमेरिका के रक्षा संबंधों को मजबूत किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका करना चाहता है भारत के साथ साझेदारी

    पेटागन के अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि भारत स्वयं देख रहा है कि वह अपने रक्षा आधुनिकीकरण को कैसे तेज करता है। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में वह अपनी भूमिका को कैसे विस्तार दे सकता है। पेटागन अधिकारी ने कहा, 'हिंद-प्रशांत में भारत के साथ साझेदारी करके अमेरिका यह सुनिश्चित करना चाहता है कि दोनों देश व्यापक रूप से स्थिर भूमिका निभाने में सक्षम हो सकें। हम उन तरीकों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जिससे अमेरिका और भारतीय सेना परस्पर निर्भरता से आगे बढ़ सके।'

    यह भी पढ़ें- ब्रिटेन में लेबर पार्टी ने सुएला ब्रेवरमैन की दोबारा नियुक्ति को लेकर ऋषि सुनक पर दबाव बढ़ाया

    भारत-अमेरिका के बीच संबंधों में तेजी से वृद्धि हुई- संधू

    अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में तेजी से वृद्धि हुई है। इसके चलते हिंद-प्रशांत क्षेत्र में द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को एक नई गति मिली है। यह टिप्पणी शनिवार को कोलंबिया विश्वविद्यालय के स्कूल आफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स में 'इंडिया एट 75' सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में कही।

    यह भी पढ़ें-  Chinese Loan Apps: ऐप से कर्ज देने वाली चीनी कंपनियों पर गिरेगी गाज, गृह मंत्रालय ने दिया कार्रवाई का निर्देश

    यह भी पढ़ें- Gujarat के मोरबी में पुल गिरने से 60 लोगों की मौत, पीएम और सीएम ने किया मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का एलान