Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेंटागन ने अमेरिकी सैनिकों के लिए COVID-19 वैक्सीन के आदेश को हटाया, टीकाकरण को बढ़ावा देना रखेगा जारी

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Wed, 11 Jan 2023 08:43 AM (IST)

    पेंटागन ने औपचारिक रूप से अपने COVID-19 टीकाकरण के आदेश को हटा दिया है लेकिन रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन द्वारा हस्ताक्षरित एक नए ज्ञापन में कमांडरों को यह आदेश देता है कि वह निर्णय लें कि उन सैनिकों को कैसे तैनात किया जाए जिन्हें टीका नहीं लगाया गया है।

    Hero Image
    पेंटागन ने अमेरिकी सैनिकों के लिए COVID-19 वैक्सीन के आदेश को हटाया

    वाशिंगटन, एजेंसी। पेंटागन ने मंगलवार को औपचारिक रूप से अपने कोविड-19 टीकाकरण शासनादेश को हटा दिया है। रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन द्वारा हस्ताक्षरित एक नए ज्ञापन भी कमांडरों को यह बताता है कि जिन सैनिकों का टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें कैसे तैनात किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्टिन ने जनादेश को रद्द करने के लिए 30 दिन का समय दिया था। रक्षा विभाग ने पहले ही सभी संबंधित कर्मियों की कार्रवाइयों को रोक दिया था।

    ऑस्टिन ने ज्ञापन में कहा, 'विभाग सभी सेवा सदस्यों के लिए COVID-19 टीकाकरण को बढ़ावा देना और प्रोत्साहित करना जारी रखेगा।'

    यह भी पढ़ें- Covid-19 in China: चीन ने दक्षिण कोरिया के बाद अब जापान पर भी लगाया प्रतिबंध, नागरिकों के वीजा पर लगाई रोक

    यह भी पढ़ें- Peru Political Crisis: पेरू में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में पुलिस अधिकारी की मौत

    comedy show banner
    comedy show banner