Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Accident: पेंसिल्वेनिया में सड़क हादसे में दो भारतीय छात्रों की मौत, बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई थी कार

    Pennsylvania Car Accident पेंसिल्वेनिया में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो भारतीय छात्रों की जान चली गई। अधिकारियों के अनुसार उनकी कार एक पेड़ से टकराकर पुल से जा भिड़ी। इस हादसे में एक अन्य यात्री घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। न्यूयॉर्क स्थित भारतीय दूतावास ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

    By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Tue, 13 May 2025 07:47 AM (IST)
    Hero Image
    Pennsylvania Car Accident अमेरिका में दो भारतीय छात्रों की मौत। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, न्यूयॉर्क। अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में हुए एक सड़क हादसे में दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई।  स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि कार दुर्घटना में दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई, जब उनकी कार एक पेड़ से टकराने के बाद पुल से जा टकराई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्घटना में एक व्यक्ति हुआ घायल

    अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में वाहन की अगली सीट पर बैठा एक अन्य यात्री घायल हो गया और उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। खबर मिलने के बाद न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने घटना पर शोक जताया। दूतावास ने पोस्ट किया, 

    क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी के दो भारतीय छात्रों, मानव पटेल (20) और सौरव प्रभाकर (23) की दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जिसके बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। 

    पीड़ित परिवारों के संपर्क में है भारतीय दूतावास

    बता दें कि वाणिज्य दूतावास परिवारों के संपर्क में है और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रेकनॉक टाउनशिप में पेंसिल्वेनिया टर्नपाइक पर शनिवार सुबह 7 बजे एक वाहन दुर्घटना में युवा छात्रों की मौत हो गई। 

    दर्दनाक चोटों के कारण दोनों की मौत

    लैंकेस्टर काउंटी कोरोनर के कार्यालय और पेंसिल्वेनिया राज्य पुलिस के अनुसार, पटेल और प्रभाकर की मौत तब हुई जब उनकी गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई और बाद में एक पुल से जा टकराई। इसमें यह भी कहा गया कि प्रभाकर गाड़ी चला रहा था। 

    पुलिस का कहना है कि दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही कई दर्दनाक चोटों के कारण मौत हो गई। दोनों मौतों को दुर्घटनावश माना गया।