Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paul Reubens Died: अमेरिकी अभिनेता पॉल रूबेंस का कैंसर से हुआ निधन, 70 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Tue, 01 Aug 2023 04:11 AM (IST)

    अमेरिकी अभिनेता पॉल रूबेंस (Paul Reubens) का रविवार देर रात निधन हो गया। उन्होंने 70 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। अमेरिकी अभिनेता लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। ये जानकारी उनकी प्रचारक एजेंसी ने दी। अभिनेता पॉल रूबेंस अपने बेहतरीन किरदार के लिए जाने गए। उन्होंने कई फिल्में और सीरीज में काम किया था। उन्हें कॉमेडिन अभिनेता के तौर पर प्रसिद्धि मिली हुई थी।

    Hero Image
    अमेरिकी अभिनेता पॉल रूबेंस का कैंसर से हुआ निधन। (फोटो- एपी)

    लॉस एंजिलिस, एपी। Paul Reubens Died: अमेरिकी अभिनेता पॉल रूबेंस (Paul Reubens) का रविवार देर रात निधन हो गया। उन्होंने 70 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। अमेरिकी अभिनेता लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। ये जानकारी उनकी पीआर एजेंसी ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई फिल्मों में किए थे काम

    अभिनेता पॉल रूबेंस अपने बेहतरीन किरदार के लिए जाने गए। उन्होंने कई फिल्में और सीरीज में काम किया था। उन्हें कॉमेडिन अभिनेता के तौर पर प्रसिद्धि मिली हुई थी। उनके जाने से अमेरिकी फिल्म जगत को नुकसान पहुंचा है।

    पिछले छह साल से कैंसर से पीड़ित 

    अभिनेता की पीआर एजेंसी ने कहा कि पिछले छह वर्षों से अभिनेता पॉल रूबेंस कैंसर से जूझ रहे थे। उसे सार्वजनिक न करने के लिए कृपया मेरी माफी स्वीकार करें।

    पीआर एजेंसी ने अभिनेता के शब्दों में कहा

    मैंने हमेशा अपने दोस्तों, प्रशंसकों और समर्थकों से काफी प्यार और सम्मान पाया। मैंने आप सभी से बहुत प्यार किया है।

    पी-वी किरदार से लोगों के बीच बनाई जगह

    बता दें कि पॉल रूबेंस ने 1970 के दशक में पी-वी का किरदार किया। इससे उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी। इस किरदार की वजह से उन्होंने लोगों के बीच अपनी जगह बना ली थी। लोग उन्हें इस किरदार में देखना पसंद करते थे। ये किरदार वयस्कों और बच्चों दोनों के मनोरंजन का अहम हिस्सा बन गया था।