Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US News: ट्रंप पर जानलेवा हमला मामले में बड़ा खुलासा, FBI ने एक पाकिस्तानी पर लगाया हत्या की साजिश रचने का आरोप

    डोनाल्ड ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान हत्या की कोशिश की गई। वहीं एफबीआइ जांचकर्ताओं का मानना है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य वर्तमान और पूर्व अमेरिकी सरकारी अधिकारी को निशाना बनाने की साजिश रची गई। अमेरिकी अधिकारियों द्वारा डोनाल्ड ट्रंप को ईरान से खतरा होने की आशंका जताने के कुछ दिनों बाद यह मामला सामने आया।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 07 Aug 2024 05:13 AM (IST)
    Hero Image
    FBI ने एक पाकिस्तानी पर लगाया ट्रंप की हत्या की साजिश रचने का आरोप

     एपी, वाशिंगटन। अमेरिका के न्याय विभाग ने मंगलवार को कहा कि ईरान से संबंध रखने वाले पाकिस्तानी व्यक्ति पर अमेरिकी धरती पर राजनीतिक हत्याओं को अंजाम देने की साजिश का आरोप लगाया गया है।

    सीएनएन ने अमेरिकी अधिकारी का हवाला देते हुए बताया कि एफबीआइ जांचकर्ताओं का मानना है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य वर्तमान और पूर्व अमेरिकी सरकारी अधिकारी को निशाना बनाने की साजिश रची गई। आसिफ मर्चेंट पर न्यूयार्क संघीय अदालत में हत्या का आरोप लगाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या की नाकाम साजिश रची गई

    अदालत के दस्तावेज में यह नहीं बताया गया है कि किसकी हत्या की नाकाम साजिश रची गई, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों द्वारा डोनाल्ड ट्रंप को ईरान से खतरा होने की आशंका जताने के कुछ दिनों बाद यह मामला सामने आया।

    रैली में हुआ था हमला

    पिछले महीने पेंसिल्वेनिया रैली से पहले ट्रंप को अतिरिक्त सुरक्षा दी गई थी। इस रैली में ट्रंप पर हमला किया गया था जिसमें वह घायल हो गए थे। यह गोलीबारी ईरान की धमकी से संबंधित नहीं थी।

    अटार्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने कहा, न्याय विभाग उन लोगों को जवाबदेह ठहराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा जो अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ ईरान की साजिश को अंजाम देने की कोशिश करेंगे।