भारत को लेकर पाकिस्तानी पत्रकार कर रहा था चालाकी, अमेरिकी अधिकारी ने कर दी बोलती बंद; फटकार लगाई
पाकिस्तानी रिपोर्टर ने पूछा कि क्या अमेरिका इस बात से नाराज है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शांति समझौते का स्वागत नहीं किया? इस सवाल पर अमेरिकी वि ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पाकिस्तान बेचैन है। पहलगाम हमले के बाद दुनियाभर में पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है। वहीं, पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ झूठे दावे कर रहा है। इसी बीच बुधवार को अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारी थॉमस पिगोट ने एक पाकिस्तान रिपोर्टर की बोलती बंद कर दी।
दरअसल, पाकिस्तानी रिपोर्टर ने पूछा कि क्या अमेरिका इस बात से नाराज है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'शांति समझौते' का स्वागत नहीं किया? इस सवाल पर अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारी थॉमस पिगोट ने कहा कि US का ध्यान सिर्फ युद्धविराम पर है।
अमेरिकी अधिकारी ने पाकिस्तानी रिपोर्टर के आरोपों को नजरअंदाज करते हुए कहा कि हमारा ध्यान सिर्फ दोनों देशों के बीच शांति बहाल करने पर था। हम चाहते हैं कि युद्ध विराम कायम रहे, और हम सीधे बातचीत को प्रोत्साहित करना चाहते हैं।
पाकिस्तानी रिपोर्टर ने US अधिकारी के सामने अलापा कश्मीर राग
इतना ही नहीं पाकिस्तानी रिपोर्टर ने कहा कि अगर अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कश्मीर मुद्दे पर दोनों देशों के बीच शांति ला सकते हैं तो उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार भी मिल सकता है। इस पर भी थॉमस पिगोट ने कहा कि अमेरिका का ध्यान भारत-पाकिस्तान के बीच शांति स्थापित करने पर ही है।
कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका के दखल की जरूरत नहीं: भारत
बता दें कि कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत की स्थिति स्पष्ट है। मंगलवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा “हमारा लम्बे अरसे से यही राष्ट्रीय पक्ष रहा है कि भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर से संबंधित किसी भी मुद्दे को भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय तरीके से ही हल करना है। इस नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जैसा कि आप जानते हैं, लंबित मामला केवल पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।