'पाकिस्तान दुम दबाकर भाग गया और सीजफायर की भीख मांगने लगा', अमेरिका के पूर्व रक्षा अधिकारी ने PAK की खोली पोल
भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर किए गए सटीक हमले के बाद हर तरफ भारतीय वायुसेना की तारीफ हो रही है। इस बीच अमेरिका के पूर्व रक्षा अधिकारी माइकल रुबिन ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया दी है और इसे भारत की निर्णायक जीत बताया है। साथ ही पाकिस्तान को दुम दबाकर भागने वाला कुत्ता बताया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत द्वारा आतंकियों पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर का लोहा पूरी दुनिया मान रहा है और हर कोई भारतीय वायु सेना की तारीफ कर रहा है। इस बीच अमेरिका के पूर्व पेंटागन अधिकारी और अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ फेलो माइकल रुबिन ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है।
रुबिन ने कहा है कि भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान को कूटनीतिक और सैन्य मोर्चे पर करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। एएनआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने भारत की सैन्य कार्रवाई की जमकर प्रशंसा की है।
#WATCH | Washington, DC | On India-Pakistan conflict, former Pentagon official and a senior fellow at the American Enterprise Institute, Michael Rubin, says, "...Pakistan went running to try to achieve a ceasefire like a scared dog with its tail between its legs. There is… pic.twitter.com/KxedVCO5Dd
— ANI (@ANI) May 14, 2025
पूर्व पेंटागन अधिकारी ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस तरीके से त्वरित और सटीक कार्रवाई आतंकियों पर की है, उसने सबका ध्यान पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क की ओर मोड़ दिया है और पाकिस्तान के झूठ को एक बार फिर दुनिया के सामने लाकर रख दिया है।
भारत की हुई निर्णायक जीत- रुबिन
माइकल रुबिन ने कहा, "भारत ने इस टकराव में सैन्य और कूटनीतिक दोनों ही क्षेत्रों में पाकिस्तान को परास्त किया है और पछाड़ दिया है।" उन्होंने बताया कि भारत ने 7 मई को आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की और पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।
रुबिन ने कहा, "इसके बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की, लेकिन भारत ने न केवल उसका जवाब दिया, बल्कि कई पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों और एयरबेस को भी निशाना बनाया।"
पाकिस्तान की खुली पोल
माइकल रुबिन ने कहा, "भारत के इस ऑपरेशन ने पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के बीच के रिश्ते को दुनिया के सामने उजागर कर दिया है। जब पाकिस्तानी सेना के अधिकारी वर्दी में आकर आतंकियों के जनाजे में शामिल होते हैं, तो यह फर्क खत्म हो जाता है कि कौन आतंकी है और कौन फौजी।"
#WATCH | Washington, DC | On India-Pakistan conflict, former Pentagon official and a senior fellow at the American Enterprise Institute, Michael Rubin, says, "India won this both diplomatically and militarily. The reason why India won diplomatically is that all attention is now… pic.twitter.com/D7c2LuMqSI
— ANI (@ANI) May 14, 2025
'डरे हुए कुत्ते जैसी हुई पाकिस्तान की हालत'
रुबिन ने पाकिस्तान पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि इन चार दिनों के टकराव में ही पाकिस्तान की हालत उस डरे हुए कुत्ते जैसी हो गई है, जो दुम दबाकर सीजफायर की भीख मांगने दौड़ पड़ा। पाकिस्तान अब इस हार को किसी भी तरीके से छिपा नहीं सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।