Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'आतंकियों को चुन-चुनकर मारे भारत, हम साथ देंगे'; पहलगाम हमले पर फूटा तुलसी गबार्ड का गुस्सा

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Fri, 25 Apr 2025 07:40 PM (IST)

    Pahalgam Terror Attack पहलगाम आतंकी हमले पर ज्यादातर देशों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने भी पहलगाम हमले पर चिंता जाहिर की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि हम पहलगाम में 26 हिंदुओं को निशाना बनाकर किए गए भीषण इस्लामी आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत के साथ एकजुटता से खड़े हैं।

    Hero Image
    अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने पहलगाम हमले पर चिंता जाहिर की है।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले पर अमेरिकी सहित ज्यादातर देशों ने चिंता जाहिर की है। दुनिया के ज्यादातर देशों ने इस हमले के बाद भारत के प्रति सहानुभूति जाहिर की। 

    इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने पहलगाम हमले (Pahalgam Terrorist Attack)  की निंदा करते हुए भारत की मदद करने की बात कही है।

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,"हम पहलगाम में 26 हिंदुओं को निशाना बनाकर किए गए भीषण इस्लामी आतंकवादी हमले के खिलाफ भारत के साथ एकजुटता से खड़े हैं।

    उन्होंने आगे कहा कि मेरी प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के सभी लोगों के साथ हैं। हम आपके साथ हैं और इस जघन्य हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने में आपका समर्थन करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि दुनिया के ज्यादातर देशों ने इस घटना पर चिंता जाहिर की है। कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने पीएम मोदी के साथ फोन पर बातचीत की और हमले पर चिंता जाहिर की।

    ब्रिटेन ने की हमले की निंदा

    ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी शुक्रवार को पहलगाम आतंकी हमले पर को 'वीभत्स'  घटना करार दिया है। स्टारमर ने ब्रिटिश लोगों की ओर से अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और दोनों नेताओं ने संपर्क में रहने पर सहमति जताई।

    ब्रिटेन के सांसदों ने भी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है। ब्रिटेन के सांसद तनमनजीत सिंह धेसी ने उम्मीद जताई कि हमले के पीछे के अपराधियों को जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: ब्रिटेन की संसद में गूंजा पहलगाम आतंकी हमले का मुद्दा, पीड़ितों को दी गई श्रद्धांजलि; आतंकियों को कटघरे में लाने की मांग