Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor पर क्या बोली पूरी दुनिया? ट्रंप से लेकर चीन और इजरायल तक का आया बयान

    Updated: Wed, 07 May 2025 12:31 PM (IST)

    Operation Sindoor से भारतीय सेना ने पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों का सफाया करने का काम किया है। इस हमले में जैश और हिजबुल के कई आतंकी मारे गए। खुद पाकिस्तान के अनुसार मिसाइल हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए। भारत की इस कार्रवाई के बाद अमेरिका चीन समेत कई देशों के बयान सामने आए हैं।

    Hero Image
    पाकिस्तान पर भारत की कार्रवाई पर ट्रंप और चीन का आया बयान।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बीती रात भारतीय सेना ने पाक को कड़ा सबक सिखाया है। आतंकियों का गड़ बन चुके पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में नौ आतंकी शिविरों पर सेना ने हमला किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor के नाम से किए गए इस हमले में जैश और हिजबुल के कई आतंकी मारे गए। खुद पाकिस्तान के अनुसार मिसाइल हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आतंकवादी शिविरों पर उसके सटीक हमले उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

    भारत की इस कार्रवाई के बाद अमेरिका, चीन समेत कई देशों के बयान सामने आए हैं।

    उम्मीद करता हूं बहुत जल्द सब खत्म होः ट्रंप 

    भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई कि यह "बहुत जल्दी" खत्म हो जाएगा। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से ट्रंप ने कहा, 

    हमने अभी इसके बारे में सुना है। मुझे लगता है कि लोगों को अतीत के कुछ अंशों के आधार पर पता था कि कुछ होने वाला है। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाए।

    अमेरिकी विदेश मंत्री बोले- हम शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं

    अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एक्स पर कहा कि हम भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं और साथ ही उन्होंने कहा कि वाशिंगटन परमाणु-सशस्त्र एशियाई पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में बातचीत जारी रखेगा।

    वाशिंगटन में भारतीय दूतावास ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने रुबियो से बात की और उन्हें भारत की सैन्य कार्रवाईयों के बारे में जानकारी दी।

    चीन ने दोनों देशों को संयम बरतने को कहा

    चीन ने पाकिस्तान पर भारतीय हमलों पर चिंता जताते हुए दोनों पक्षों से संयम दिखाने का आग्रह किया है। बीजिंग के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम भारत और पाकिस्तान दोनों से शांति और स्थिरता को प्राथमिकता देने, शांत और संयमित रहने और ऐसी कार्रवाई करने से बचने की अपील करते हैं।

    इजरायल बोला- भारत ने जो किया वो सही

    पाकिस्तान पर मिसाइल हमलों के बाद इजरायल ने 'भारत के आत्मरक्षा के अधिकार' का समर्थन किया है। भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने कहा कि इजरायल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि "आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि निर्दोषों के खिलाफ उनके जघन्य अपराधों से बचने के लिए उनके पास छिपने की कोई जगह नहीं है"।

    comedy show banner
    comedy show banner