Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका के जार्जिया में अक्टूबर को 'हिंदू विरासत माह' किया गया घोषित, क्या है ऐसा करने के पीछे की वजह?

    By AgencyEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Thu, 31 Aug 2023 09:59 PM (IST)

    23 अगस्त को की गई घोषणा में कहा गया है जीवंत हिंदू अमेरिकी समुदाय ने अपने नागरिकों के अमेरिका के जार्जिया प्रांत ने अक्टूबर को आधिकारिक रूप से हिंदू विरासत माह घोषित किया है।जीवन को समृद्ध कर जार्जिया प्रांत में अतुलनीय योगदान दिया है। उत्तरी अमेरिका के हिंदुओं का गठबंधन (सीओएचएनए) ने इस कदम का स्वागत करते हुए हिंदू समुदाय को मान्यता देने के लिए गवर्नर केंप को धन्यवाद दिया।

    Hero Image
    प्रांत में जीवंत हिंदू-अमेरिकी समुदाय के योगदान को याद रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।

    न्यूयार्क, पीटीआई। अमेरिका के जार्जिया प्रांत ने अक्टूबर को आधिकारिक रूप से 'हिंदू विरासत माह' घोषित किया है। प्रांत में जीवंत हिंदू-अमेरिकी समुदाय के योगदान को याद रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। गवर्नर ब्रायन केंप ने अक्टूबर को 'हिंदू विरासत माह' घोषित करते हुए कहा है कि हिंदू विरासत को उसकी संस्कृति और भारत में निहित विविध आध्यात्मिक परंपराओं को ध्यान में रखते हुए मनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कहा गया घोषणा में ?

    23 अगस्त को की गई घोषणा में कहा गया है, 'जीवंत हिंदू अमेरिकी समुदाय ने अपने नागरिकों के जीवन को समृद्ध कर जार्जिया प्रांत में अतुलनीय योगदान दिया है।' उत्तरी अमेरिका के हिंदुओं का गठबंधन (सीओएचएनए) ने इस कदम का स्वागत करते हुए हिंदू समुदाय को मान्यता देने के लिए गवर्नर केंप को धन्यवाद दिया।

    अक्टूबर का महिना ही क्यों है खास ?

    अक्टूबर इसलिए महत्वपूर्ण है कि इसमें महात्मा गांधी का जन्म हुआ और नवरात्र व दीपावली जैसे त्योहार प्राय: इसी महीने में मनाए जाते हैं। इस तरह का कानूनी उपाय करने वाला जार्जिया पहला अमेरिका प्रांत बना।