Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइटैनिक की सैर कराने वाली कंपनी ओशियनगेट ने बंद किया काम, टाइटन पनडुब्बी में मारे गए थे पांच लोग

    वॉशिंगटन के एवरेट से संचालित कंपनी के पास टाइटन पनडुब्बी का स्वामित्व था जिसको लेकर यह माना जा रहा है कि उसमें 18 जून को विस्फोट हुआ था। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि उसने सभी अन्वेषण और वाणिज्यिक परिचालन को बंद कर दिया है। गौरतलब है कि वर्ष 1912 में बर्फ से टकराकर टाइटैनिक जहाज समुद्र में डूब गया था।

    By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Fri, 07 Jul 2023 04:52 AM (IST)
    Hero Image
    ओशियनगेट ने बंद किया काम (फोटो: एपी)

    वॉशिंगटन, एपी। टाइटैनिक की सैर कराने वाली कंपनी ओशियनगेट ने परिचालन बंद कर दिया है। इसी कंपनी के टाइटन पनडुब्बी में उत्तरी अटलांटिक में हुए विस्फोट में पांच लोग मारे गए थे।

    इनमें नामीबिया से चीतों को भारत लाने में सहयोग करने वाले ब्रिटिश व्यवसायी हामिश हार्डिंग, ब्रिटिश-पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाऊद और उनका बेटा सुलेमान, पनडुब्बी संचालक कंपनी ओसिएनगेट के मुख्य कार्यकारी स्टाकटन रश और पनडुब्बी के चालक पाल-हेनरी नार्जियोलेट शामिल हैं। ये लोग टाइटैनिक के मलबे को देखने गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉशिंगटन के एवरेट से संचालित कंपनी के पास टाइटन पनडुब्बी का स्वामित्व था जिसको लेकर यह माना जा रहा है कि उसमें 18 जून को विस्फोट हुआ था।

    वाणिज्यिक परिचालन बंद

    कंपनी ने गुरुवार को कहा कि उसने सभी अन्वेषण और वाणिज्यिक परिचालन को बंद कर दिया है। इस बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं दी गई है।

    गौरतलब है कि वर्ष 1912 में बर्फ से टकराकर टाइटैनिक जहाज समुद्र में डूब गया था। ओशियनगेट कंपनी का पनडुब्बी टाइटन इसी जहाज टाइटैनिक के मलबे को दिखाता था।