US North Korea Tension: अमेरिका से तनाव के बीच किम जोंग ने दी परमाणु हथियार चलाने की चेतावनी
उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने चेतावनी दी है कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ सैन्य टकराव हुआ तो वह अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने से नहीं चूकेगा। किम ने गुरुवार को कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप को युद्ध की तरफ ढकेला जा रहा है।

सियोल, एजेंसी। उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन (North Korean leader Kim Jong Un) ने चेतावनी दी है कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ सैन्य टकराव हुआ, तो वह अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने से नहीं चूकेगा। सरकारी मीडिया के अनुसार, किम (Kim Jong Un) ने गुरुवार को कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप को युद्ध की तरफ ढकेला जा रहा है। 1950-53 के कोरियाई युद्ध समाप्त होने की 69वीं वर्षगांठ पर पूर्व सैनिकों को किम ने संबोधित किया।
परमाणु हथियार चलाने की सीधी धमकी दी
किम जोंग उन (North Korean leader Kim Jong Un) ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को परमाणु हथियार की धमकी दी है। हालांकि पर्यवेक्षकों का कहना है कि किम जोंग उन अमेरिका और उसके सहयोगी के खिलाफ संभवत: इसका सबसे पहले प्रयोग नहीं करेंगे। किम ने कहा, 'हमारी सेना किसी भी संकट का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हमारे देश के परमाणु हथियार भी तैयार हैं।'
अमेरिका पर दोहरी नीति का लगाया आरोप
अमेरिका पर गलत नीतियों को न्यायसंगत ठहराने के लिए उत्तर कोरिया को प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए किम जोंग उन (North Korean leader Kim Jong Un) ने कहा कि अमेरिका एवं दक्षिण कोरिया के सैनिक अभ्यास के निशाने पर उत्तर कोरिया है। इस सैन्य अभ्यास के आयोजन से अमेरिका की दोहरी नीति और गैंगस्टर जैसे रुख का पता चलता है।
किम ने कहा- टकराव को बढ़ावा दे रहा है उत्तर कोरिया
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन (North Korean leader Kim Jong Un) ने यह भी आरोप लगाया कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल की सरकार उत्तर कोरिया के साथ टकराव को बढ़ावा दे रही है। किम ने कहा कि इस मामले में यह पिछली दक्षिण कोरियाई सरकारों से आगे निकल गई है। हम इस तरह के खतरनाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। यूं सुक येओल सरकार और उसकी सेना का सफाया कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।