America on North Korea: उत्तर कोरिया जल्द परमाणु परीक्षण के लिए तैयार नहीं, अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने किया दावा
America on North Korea अमेरिका के रक्षा खुफिया एजेंसी के निदेशक ने बुधवार को कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन अमेरिका-दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास के दौरान परमाणु परीक्षण करने के लिए तैयार नहीं दिखते हैं लेकिन संयुक्त राज्य अमेरिका सतर्क है।

वाशिंगटन, एजेंसी। दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी सेना द्वारा किए गए अभ्यासों पर उत्तर कोरिया लंबे समय से भड़का हुआ है। इस सैन्य अभ्यास को लेकर उत्तर कोरिया का कहना है कि वे दोनों देश मिलकर उत्तर कोरिया पर आक्रमण की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, अमेरिका के रक्षा खुफिया एजेंसी के निदेशक ने उत्तर कोरिया की तरफ से परमाणु परीक्षण को लेकर कहा है कि अभी वह परमाणु परीक्षण के लिए तैयार नहीं दिखते हैं।
अमेरिकी अधिकारियों ने लगभग एक साल तक चेतावनी दी है कि उत्तर कोरिया 2017 के बाद पहली बार परमाणु परीक्षण फिर से शुरू कर सकता है, एक ऐसा कदम जिसे संयुक्त राज्य अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान द्वारा एक गंभीर उकसावे के रूप में देखा जाएगा।
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और अन्य अधिकारियों ने मई 2022 में राष्ट्रपति जो बाइडेन की एशिया यात्रा से पहले इस संभावना की चेतावनी दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।