Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    North Korea: उत्तर कोरिया का दावा, शरण चाहता है अमेरिकी सैनिक; US की तरफ से आया यह बयान

    By AgencyEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Wed, 16 Aug 2023 09:26 PM (IST)

    उत्तर कोरिया की सेना ने घुसपैठ करने पर किंग को हिरासत में ले लिया था और सेना जांच कर रही है। इससे पहले अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था कि उत्तर कोरिया किंग की उपस्थिति से संबंधित सवालों का जवाब नहीं दे रहा है। इधरबुधवार को अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि किंग के संबंध में किए गए उत्तर कोरिया के दावे की हम पुष्टि नहीं कर सकते हैं।

    Hero Image
    उत्तर कोरिया की सेना ने घुसपैठ करने पर किंग को हिरासत में ले लिया था और सेना जांच कर रही-

    सियोल, रायटर। उत्तर कोरिया ने बुधवार को दावा किया कि गत माह देश में प्रवेश करने वाले अमेरिकी सैनिक ने स्वीकार किया है कि उसने अमेरिकी सेना में अमानवीय दु‌र्व्यवहार व नस्ली भेदभाव के कारण घुसपैठ की। दावा किया गया है कि उसने यहां अथवा किसी तीसरे देश में शरण लेने की इच्छा जताई है। वहीं अमेरिका के रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि हमारा ध्यान अमेरिकी सैनिक की सुरक्षित घर वापसी पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरियन केंद्रीय समाचार एजेंसी के अनुसार, गत 18 जुलाई को असैन्यीकृत क्षेत्र (डीएमजेड) में संयुक्त सुरक्षा दौरे के दौरान सैन्य सीमांकन रेखा (एमडीएल) पार कर उत्तर कोरिया में प्रवेश करने वाले अमेरिकी सैनिक ट्रेविस किंग के वहां होने की यह उत्तर कोरिया की पहली सार्वजनिक स्वीकारोक्ति है।

    सेना कर रही है जांच

    उत्तर कोरिया की सेना ने घुसपैठ करने पर किंग को हिरासत में ले लिया था और सेना जांच कर रही है। इससे पहले, अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था कि उत्तर कोरिया किंग की उपस्थिति से संबंधित सवालों का जवाब नहीं दे रहा है। इधर, बुधवार को अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि किंग के संबंध में किए गए उत्तर कोरिया के दावे की हम पुष्टि नहीं कर सकते हैं। किंग की सुरक्षित वापसी की सभी माध्यमों से कोशिश की जा रही है।

    विदेशी बंदियों से राजनयिक छूट छीनने का आरोप

    अमेरिका, दक्षिण कोरिया और अन्य ने उत्तर कोरिया पर विदेशी बंदियों से राजनयिक छूट छीनने का आरोप लगाया है। कुछ विदेशी बंदियों ने अपनी रिहाई के बाद कहा कि उत्तर कोरिया की हिरासत में रहते हुए उनके अपराध की घोषणा दबाव के तहत की गई थी।

    क्या कहा सैनिक के परिवार ने ?

    सैनिक के परिवार ने कहा कि उनकी मां क्लॉडाइन गेट्स ने उत्तर कोरिया से अपील की है कि उनके बेटे के साथ मानवीय व्यवहार किया जाए। उत्तर कोरिया के उप विदेश मंत्री किम सोन ग्योंग ने अमेरिका को ‘‘बुराइयों का साम्राज्य’’ बताते हुए कहा कि पहले अमेरिकी मानवाधिकार मुद्दे से निपटा जाएगा। किंग (23) उत्तर कोरिया की संभावित आक्रामकता के मुकाबले के लिए दक्षिण कोरिया में तैनात लगभग 28,000 अमेरिकी सैनिकों का हिस्सा थे।