वायरलेस कंप्यूटर नेटवर्क के जनक नॉर्मन अब्रामसन का हुआ निधन, त्वचा कैंसर से थे पीड़ित
अब्रामसन ने अपनी सबसे पहली परियोजना हवाई विश्वविद्यालय में तैयार की थी। इसके तहत उन्होंने एक स्कूल को दूरस्थ भौगोलिक स्थिति से अमेरिक को डाटा भेजने और ...और पढ़ें

सैन फ्रांसिस्को, आइएएनएस। संचार के क्षेत्र में वायरलेस कंप्यूटर नेटवर्क (Wireless Computer Network) के जनक नॉर्मन अब्रामसन (Norman Abramson) का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें प्रारंभिक वायरलेस नेटवर्क 'एएलओएचएनेट' बनाने का श्रेय जाता है। इसके निर्माण के बाद ही अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों ने इसका प्रयोग आधुनिक सेटेलाइट, फोन और कंप्यूटर नेटवर्क में किया। अब्रामसन की मौत त्वचा कैंसर से हुई। कैंसर के चलते उनके फेफड़ों में मेटास्टेसिस हो गया था।
अब्रामसन ने अपनी सबसे पहली परियोजना हवाई विश्वविद्यालय में तैयार की थी। इसके तहत उन्होंने एक स्कूल को दूरस्थ भौगोलिक स्थिति से अमेरिक को डाटा भेजने और प्राप्त करने में मदद करने वाली एक रेडियो तकनीक विकसित की।
1994 में सेवानिवृत्त होने से पहले वह हवाई में प्रोफेसर के तौर पर थे कार्यरत
प्रौद्योगिकी में एक महत्वपूर्ण नवाचार पैकेट में डाटा को बांटना था ताकि अगर ट्रांसमिशन के दौरान डाटा खो भी जाए तो उसे दोबारा भेजा जा सके। एएलओएचएनेट ना केवल आधुनिक वायरलेस संचार की नींव थी बल्कि इसने ईथरनेट आधारित संचार के विकास को भी प्रभावित किया। अब्रामसन का जन्म एक अप्रैल 1932 को बोस्टन में हुआ था। वर्ष 1994 में सेवानिवृत्त होने से पहले वह हवाई में प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत थे ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।