Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nirmala Sitharaman: देश की नकारात्मक पश्चिमी धारणा पर बोलीं सीतारमण- दूसरों की न सुनें, भारत आकर देखें सच्चाई

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Tue, 11 Apr 2023 05:28 AM (IST)

    सीतारमण ने देश की नकारात्मक पश्चिमी धारणा पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारत में जो हो रहा है उस पर एक नजर डालें न कि उन लोगों द्वारा बनाई जा रही धारणाओं को सुनें जो जमीन पर गए ही नहीं हैं और रिपोर्ट पेश कर रहे हैं।

    Hero Image
    Nirmala Sitharaman: देश की नकारात्मक पश्चिमी धारणा पर बोलीं सीतारमण (फोटो एएनआइ)

    वाशिंगटन, एजेंसी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक समूह की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिका के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स (पीआईआईई) में कोरोना महामारी के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार पर बयान दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्मला सीतारमण ने कहा यह निश्चित रूप से भारतीय लोगों की उद्यमी प्रकृति है। अपनों को खोने के बावजूद, भारतीयों ने अवसर देखा कि वे इस चुनौती को स्वीकार कर सकते हैं और बाहर आकर एक दूसरे की मदद कर सकते हैं।

    सीतारमण ने देश की नकारात्मक पश्चिमी धारणा पर दिया जवाब

    साथ ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश की नकारात्मक पश्चिमी धारणा पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारत में जो हो रहा है, उस पर एक नजर डालें, न कि उन लोगों द्वारा बनाई जा रही धारणाओं को सुनें, जो जमीन पर गए ही नहीं हैं और रिपोर्ट पेश कर रहे हैं।

    G20 के सदस्य एक साथ बैठकर मुद्दों को उठाएं- निर्मला

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में भारत का G20 का अध्यक्ष होना, भारत के लिए साबित करने और सभी देशों को ठोस मुद्दों पर एक साथ लाने की दिशा में काम करने का एक बड़ा अवसर है। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि G20 के सदस्य एक साथ बैठें और इन मुद्दों को उठाएं।

    'गरीब लोगों को सशक्त बनाना आज सरकार का दृष्टिकोण'

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे कहा क आज हम भारत में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में संतृप्ति के करीब पहुंच रहे हैं। आज सरकार का दृष्टिकोण गरीब लोगों को बुनियादी सुविधाएं जैसे घर, पीने का पानी, बिजली आदि के साथ सशक्त बनाना है। हमारा वित्तीय समावेशन पर जोर है ताकि सभी के पास बैंक खाता हो और लाभ सीधे उन तक पहुंचे।

    PIIE में बोलीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

    वाशिंगटन में PIIE के बातचीत में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं चाहती हूं कि विश्व व्यापार संगठन और अधिक प्रगतिशील हो, सभी देशों को सुने, सभी सदस्यों के प्रति निष्पक्ष हो। इसे उन देशों की आवाजों को सुनने के लिए और अधिक अवसर देना होगा, जिनके पास कहने के लिए कुछ अलग है और न केवल सुनें बल्कि ध्यान भी दें।