Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्लादिमीर पुतिन का पक्ष लेने पर निक्की हेली ने की डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना, कहा- रूसी राष्ट्रपति नहीं हैं हमारे दोस्त

    अमेरिका में रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार निक्की हेली ने रविवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का साथ देने के लिए अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की। एबीसी न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में हेली ने कहा कि पुतिन ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जिनके साथ अमेरिका दोस्ती कर सके। उन्होंने कहा कि हमें अमेरिकी लोगों को याद दिलाने की जरूरत है कि व्लादिमीर पुतिन हमारे दोस्त नहीं हैं।

    By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Mon, 19 Feb 2024 05:00 AM (IST)
    Hero Image
    व्लादिमीर पुतिन का पक्ष लेने पर निक्की हेली ने की डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना। फाइल फोटो।

    पीटीआई, वाशिंगटन। अमेरिका में रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार निक्की हेली ने रविवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का साथ देने के लिए अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की। एबीसी न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में हेली ने कहा कि पुतिन ऐसे व्यक्ति नहीं हैं, जिनके साथ अमेरिका दोस्ती कर सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्लादिमीर पुतिन नहीं हैं हमारे दोस्तः निक्की हेली

    उन्होंने कहा कि हमें अमेरिकी लोगों को याद दिलाने की जरूरत है कि व्लादिमीर पुतिन हमारे दोस्त नहीं हैं। व्लादिमीर पुतिन अच्छे नहीं हैं। यह वह व्यक्ति नहीं है जिसके साथ हम मित्रता करना चाहते हैं। यह कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जिस पर हम भरोसा कर सकें।

    ट्रंप ने क्या कहा था?

    उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह कैरोलिना में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि हम पुतिन को प्रोत्साहित करेंगे। यह बेहद रोंगटे खड़े कर देने वाली बात है,क्योंकि उस वक्त उन्होंने जो कुछ किया वह पुतिन को सशक्त बनाना था।