Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है निकिता कैसाप? 17 साल के अमेरिकी युवक ने रची ट्रंप की हत्या की साजिश, माता-पिता को उतारा मौत के घाट

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 07:51 AM (IST)

    अमेरिका में एक 17 वर्षीय युवक निकिता कैसाप ने अपने माता-पिता की हत्या कर दी। इस हत्या का मकसद पैसे जुटाना था जिससे वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मौत के घाट उतारना चाहता था। निकिता की साजिशों का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस को निकिता के पास कई चौंकाने वाले सबूत मिले हैं। ट्रंप को मारने के लिए वो किसी भी हद तक जाने को तैयार था।

    Hero Image
    17 वर्षीय निकिता कैसाप, जिसने डोनाल्ड ट्रंप को मारने की साजिश रची। फोटो- सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी पुलिस ने विस्कॉन्सिन से एक 17 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। उस पर अपने माता-पिता के कत्ल का आरोप है। युवक का नाम निकिता कैसाप है, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मारने की साजिश रच रहा था। हालांकि इसके लिए उसे पैसों की सख्त जरूरत थी, ऐसे में उसने अपने माता-पिता को ही मौत के घाट उतार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी युवक का नाम निकिता कैसाप है, जो अब पुलिस की हिरासत में है। निकिता के पास कुछ लिखित दस्तावेज और मैसेज मिले हैं, जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ हत्या की साजिश रचे जाने के संकेत मिले हैं।

    यह भी पढ़ें- गाजा के अस्पताल पर इजरायल का मिसाइल हमला, 21 लोगों की मौत

    निकिता पर 9 आरोप

    अमेरिका की वाउकेशा काउंटी कोर्ट के अनुसार निकिता पर 1-2 नहीं बल्कि कुल 9 आरोप लगे हैं। उसने अपने माता-पिता की हत्या करके उनके शवों को छिपा दिया। इसके अलावा निकिता ने तीन बार ट्रंप को मारने की साजिश रची। इसके लिए उसने बकायदे पूरी प्लानिंग बनाई और भारी तबाही मचाने वाले हथियारों का इस्तेमाल करने की कोशिश की।

    कैसे खुला राज?

    बता दें कि यह घटना 11 फरवरी की है। निकिता ने 11 फरवरी को गोली मारकर अपनी मां तातियाना कैसप और सौतेले पिता डोनाल्ड मेयर को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद उसने दोनों के शव छिपा दिए। अमेरिकी पुलिस को इस हत्याकांड की कानोंकान भनक तक नहीं लगी। शुरुआत में पुलिस ने उसे अपने पिता की SUV चुराने और बंदूक रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। मगर निकिता के कारनामों का काला चिट्ठा खुलने के बाद पुलिस भी दंग रह गई।

    निकिता के पास क्या-क्या मिला?

    पुलिस को निकिता के फोन में हिटलर की नाजी विचारधारा से प्रेरित एक नेटवर्क 'द ऑर्डर ऑफ नाइन एंगल्स' के सबूत मिले। जांच में सामने आया कि निकिता बम बनाने का तरीका सीख रहा था, जिससे ट्रंप की हत्या की जा सके। इसके अलावा उसके पास आतंकवादी हमलों से जुड़ा एक लेटर और कुछ तस्वीरें भी बरामद की गई हैं।

    स्कूल के दोस्त ने खोली पोल

    निकिता के स्कूल के दोस्त शेरिफ ऑफिस ने उसके खिलाफ बयान दिया है। शेरिफ का कहना है कि निकिता कुछ समय पहले अपने माता-पिता को मारने की साजिश रच रहा था, लेकिन उसके पास बंदूक नहीं थी। ऐसे में उसने शेरिफ को बताया कि वो किसी ऐसे शख्स से दोस्ती करेगा, जिसके पास बंदूक होगी। इसकी मंशा ट्रंप की हत्या करके अमेरिकी सरकार को उखाड़ फेंकने की थी।

    यह भी पढ़ें- Trump ने फिर मारा यू-टर्न; स्मार्टफोन, कंप्यूटर पर अलग से टैरिफ लगाने की तैयारी में ट्रंप प्रशासन