Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रेप केस से बचने के लिए किया मौत का ड्रामा, टैटू ने खोल दी पोल; आरोपी 17 साल बाद गिरफ्तार

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 04:33 PM (IST)

    अमेरिका में निकोलस रॉसी नामक एक व्यक्ति को बलात्कार के आरोप में दोषी पाया गया है जिसने सजा से बचने के लिए अपनी मौत का नाटक किया और स्कॉटलैंड भाग गया था। 2008 में अपनी गर्लफ्रेंड के यौन शोषण के मामले में दोषी पाए जाने के बाद रॉसी को 2021 में स्कॉटलैंड में गिरफ्तार किया गया।

    Hero Image
    बलात्कार के दोषी ने मौत का नाटक किया (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में एक ऐसे व्यक्ति को अदालत ने बलात्कार का दोषी ठहराया, जिसने सजा से बचने के लिए अपनी मौत का नाटक किया औक स्कॉटलैंड भाग गया था। 38 वर्षीय निकोलस रॉसी को 2008 में अपनी उस समय की गर्लफ्रैंड से यौन शोषण के मामले में दोषी ठहराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निकोलस रॉसी को 2021 में स्कॉटलैंड के ग्लास्गो शहर में तब पकड़ा गया जब वो कोविड-19 के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था। मेडिकल स्टाफ और पुलिस ने उसके शरीर पर बने टैटू को इंटरपोल के नोटिस पर मौजूद तस्वीरों से मिलाया तो उसकी असली पहचान सामने आ गई।

    किया था झूठा एलान

    जांच में पता चला कि रॉसी ने पहले निकोलस अलाहवर्डियन नाम से अपनी मौत का झूठा एलान किया था और अखबार में शोक संदेश छपवाकर दावा किया था कि वह नॉन-हॉजकिन लिंफोमा नाम की बीमारी के वजह से मर गया।

    जनवरी 2024 में रॉसी को वापस अमेरिका भेजा गया। अपील के दौरान उसने दावा किया कि वह गलत व्यक्ति है और असल में ऑर्थर नाइट नाम का वो एक आयरिश अनाथ है।

    अदालत की सख्त टिप्पणी

    उसने यहां तक कहा कि उसके कोमा में रहते हुए टैटू बनाए गए और उसकी उसकी उंगलियों के निशान बदल दिए गए। लेकिन अदालत ने उसकी कहानी को झूठ मानते हुए कहा कि वह काफी चालाक, झूठा और धोखेबाज भी है।

    कब होगा सजा का एलान

    स्थानीय जिला अटॉर्नी सिम गिल ने पीड़िता की हिम्मत की सराहना करते हुए कहा कि अदालत में गवाही देना ही इस केस में अहम साबित हुआ। रॉसी को पांच साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा हो सकती है। सजा का एलान अक्टूबर में होगा।

    घोटाला या कुछ और... चीन में मरे हुए पालतू जानवर से बात करने के लिए मोटी रकम खर्च कर रहे लोग