रेप केस से बचने के लिए किया मौत का ड्रामा, टैटू ने खोल दी पोल; आरोपी 17 साल बाद गिरफ्तार
अमेरिका में निकोलस रॉसी नामक एक व्यक्ति को बलात्कार के आरोप में दोषी पाया गया है जिसने सजा से बचने के लिए अपनी मौत का नाटक किया और स्कॉटलैंड भाग गया था। 2008 में अपनी गर्लफ्रेंड के यौन शोषण के मामले में दोषी पाए जाने के बाद रॉसी को 2021 में स्कॉटलैंड में गिरफ्तार किया गया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में एक ऐसे व्यक्ति को अदालत ने बलात्कार का दोषी ठहराया, जिसने सजा से बचने के लिए अपनी मौत का नाटक किया औक स्कॉटलैंड भाग गया था। 38 वर्षीय निकोलस रॉसी को 2008 में अपनी उस समय की गर्लफ्रैंड से यौन शोषण के मामले में दोषी ठहराया गया है।
निकोलस रॉसी को 2021 में स्कॉटलैंड के ग्लास्गो शहर में तब पकड़ा गया जब वो कोविड-19 के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था। मेडिकल स्टाफ और पुलिस ने उसके शरीर पर बने टैटू को इंटरपोल के नोटिस पर मौजूद तस्वीरों से मिलाया तो उसकी असली पहचान सामने आ गई।
किया था झूठा एलान
जांच में पता चला कि रॉसी ने पहले निकोलस अलाहवर्डियन नाम से अपनी मौत का झूठा एलान किया था और अखबार में शोक संदेश छपवाकर दावा किया था कि वह नॉन-हॉजकिन लिंफोमा नाम की बीमारी के वजह से मर गया।
जनवरी 2024 में रॉसी को वापस अमेरिका भेजा गया। अपील के दौरान उसने दावा किया कि वह गलत व्यक्ति है और असल में ऑर्थर नाइट नाम का वो एक आयरिश अनाथ है।
अदालत की सख्त टिप्पणी
उसने यहां तक कहा कि उसके कोमा में रहते हुए टैटू बनाए गए और उसकी उसकी उंगलियों के निशान बदल दिए गए। लेकिन अदालत ने उसकी कहानी को झूठ मानते हुए कहा कि वह काफी चालाक, झूठा और धोखेबाज भी है।
कब होगा सजा का एलान
स्थानीय जिला अटॉर्नी सिम गिल ने पीड़िता की हिम्मत की सराहना करते हुए कहा कि अदालत में गवाही देना ही इस केस में अहम साबित हुआ। रॉसी को पांच साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा हो सकती है। सजा का एलान अक्टूबर में होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।