New York Museum of Modern Art: 27 अगस्त से दोबारा खुलेगा न्यूयार्क का मॉडर्न आर्ट संग्रहालय
कोविड-19 मामलों में कमी आने के बाद न्यूयार्क के मॉडर्न आर्ट म्यूजियम को 27 अगस्त से दोबारा खोलने की अनुमति दे दी गई है। ...और पढ़ें

न्यूयार्क, एएफपी। न्यूयार्क में पर्यटकों के लिए मॉडर्न आर्ट संग्रहालय 27 अगस्त से दोबारा खोल दिया जाएगा। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए तमाम प्रतिबंधों के साथ यहां पर्यटकों को प्रवेश मिलेगा। नॉवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मार्च में तमाम सार्वजनिक स्थलों समेत सभी गतिविधियों को दुनिया भर में बंद कर दिया गया था। अब जाकर इन्हें दोबारा शुरू करने की दिशा में काम हो रहा है।
म्यूजियम खुलने के बाद पहले एक माह एंट्री बिल्कुल फ्री होगी। EMoMA ने अपने बयान में कहा। राज्य के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने शुक्रवार को न्यूयार्क के म्यूजियम, आर्ट गैलरी और अन्य सांस्कृतिक संस्थानों को खोलने का ऐलान कर दिया है। इन सभी स्थानों पर फेस मास्क अनिवार्य होंगे। 29 अगस्त को न्यूयार्क की प्रसिद्ध मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट को भी खोला जाएगा। यहां हर साल 70 लाख पर्यटकों को प्रवेश दिया जाता था। 3 सितंबर को यहां के व्हाइटनी म्यूजियम ऑफ अमेरिकन आर्ट को दोबारा खोला जाएगा। साल के अंत तक परफार्मिंग आर्ट वेन्यू को बंद ही रखा जाएगा। मेट्रोपॉलिटन ओपेरा (Metropolitan Opera) को 31 दिसंबर से दोबारा खोल दिया जाएगा। वहीं ब्रॉडवे थियेटरों को जनवरी तक बंद ही रखा जाएगा।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के अनुसार, शुरुआत में न्यूयार्क में कोविड-19 (COVID-19) के कारण 33 हजार लोगों की मौत हो गई। रविवार को न्यूयार्क में 57 हजार कोरोना वायरस टेस्ट किए गए जिसमें से केवल 0.71 फीसद मामले पॉजिटिव आए। दूसरे अमेरिकी राज्यों में मामलों की संख्या बढ़ने के बावजूद न्यूयार्क में संक्रमण के मामले नियंत्रण में हैं। पिछले साल चीन के वुहान से शुरू हुए कोविड-19 के कारण दुनिया भर में संक्रमण इतना अधिक फैल गया कि 11 मार्च को ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दिया था। दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले 2 करोड़ 28 लाख के पार चले गए हैं जबकि मौतों की संख्या 7 लाख 97 हजार के पार पहुंच गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।