सुर्खियों में छाया न्यूयॉर्क मेयर चुनाव, महापौर का ममदानी पर बड़ा आरोप; कहा- उनके पास ट्वीट्स के रिकॉर्ड हैं सिर्फ
न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में ज़ोहरन ममदानी ने डेमोक्रेटिक प्राइमरी में एंड्रयू क्यूमो को हराकर सुर्खियां बटोरी हैं। हालांकि उनकी जीत अभी प्रमाणित नहीं हुई है, मौजूदा मेयर एरिक एडम्स ने उनके खिलाफ प्रचार शुरू कर दिया है। एडम्स ममदानी पर झूठे वादों का आरोप लगाते हैं, जबकि ममदानी एडम्स पर भ्रष्टाचार और विफलता का आरोप लगाते हैं। यह चुनाव एक "नीले कॉलर" बनाम "सूट-बूट" उम्मीदवार की लड़ाई बन गया है।
न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में एडम्स और मामदानी आमने-सामने (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। न्यूयॉर्क का मेयर चुनाव दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहा है। इसके पीछे का कारण है वहां के उम्मीदवार। दरअसल, जोहरन ममदानी ने ड्रेमोक्रेटिक पार्टी के प्राथमिक में पूर्व गवर्नर एंड्रयू क्यूमो को आश्चर्यजनक तरीके से हरा दिया।
इसके बाद से ममदानी का नाम सुर्खियों में आ गया। हालांकि, ममदानी की जीत अभी तक प्रमाणित नहीं हुई है, लेकिन न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने उनके खिलाफ चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है।
एडम्स का ममदानी पर आरोप
एडम्स ने कहा कि यह एक नीले कॉलर के साथ एक उम्मीदवार की लड़ाई एक सूट-बूट और चांदी के चम्मच वाले उम्मीदवार के साथ है। बता दें, 2011 में एडम्स डेमोक्रेट के रूप में चुने गए थे, लेकिन इस बार वे निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
एडम्स ने ममदानी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सभी को मुफ्त में सबकुछ देन के झूठे वादे कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "उनके पास ट्वीट्स का एक रिकॉर्ड है, मेरे पास इन सड़कों पर काम करने का रिकॉर्ड है। परिणामों का रिकॉर्ड है। वे समस्याओं के बारे में बात करते हैं, मैं उन्हें ठीक करता हूं। यह अंतर है।"
ममदानी ने क्या आरोप लगाया
वहीं, ममदानी ने अपने चुनावी अभियान को शुरुआत करते हुए कहा कि वे एडम्स के भ्रष्टाचार और उनकी विफलता के बारे में लोगों को संबोधित करेंगे। ममदानी ने कहा, "न्यू यॉर्कर्स को कई संकटों का सामना करना पड़ रहा है और इस मेयर ने संकटों को ठीक नहीं किया।"
बता दें, एडम्स को प्रमुख संघीय भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करना पड़ा था। हालांकि, जनवरी में ट्रंप के वापस राष्ट्रपति बनने के बाद न्याय विभाग द्वारा उन्हें छोड़ दिया गया था।
भारत के साथ मिलकर कुछ बड़ा करने वाला है अमेरिका, ट्रंप का एलान- 'जल्द होगी बहुत बड़ी डील'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।