Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच माह बाद फिर से खोले जाएंगे न्यूयार्क जिम, सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Sat, 22 Aug 2020 02:38 PM (IST)

    संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बावजूद न्यूयाक्र में जिमों को जल्द ही खोलने की तैयारी चल रही है। सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया जारी है और इस क्रम में उपकरणों क ...और पढ़ें

    Hero Image
    पांच माह बाद फिर से खोले जाएंगे न्यूयार्क जिम, सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू

    न्यूयार्क, रॉयटर्स। अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण बंद जिम दोबारा से सोमवार को खोले जाएंगे। न्यूयार्क के जिमों को दोबारा खोलने की तैयारी चल रही है। जिम के अंदर सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मैनहट्टन में चेल्सिया पायर्स फिटनेस (Chelsea Piers Fitness) जैसे जिमों को दोबारा से खोलने की तैयारी चल रही है। इस क्रम में हॉस्पीटल ग्रेड के एयर फिल्टरों को अपग्रेड किया जाता है। बीच पर वॉलीबॉल कोर्ट में बालू को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया जारी है। वर्कआउट उपकरणों को 6 फीट के फासले पर रखा गया है और सफाई का काम तेजी से जारी है। न्यूयार्क गवर्नर एंड्रयू क्यूओमो ने कहा कि जिमों को प्रतिबंधों के साथ दोबारा खोला जाएगा।  न्यूयार्क सिटी में जल्द ही दोबारा गतिविधियों को शुरू किए जाने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में पिछले साल 3 मिलियन पार्ट टाइम और फुल टाइम कर्मचारी 50 हजार हेल्थ व फिटनेस क्लब में काम करते थे। केवल न्यूयार्क सिटी में 2,111 जिम हैं जहां 86,551 वर्कर काम करते हैं। यह जानकारी देते हुए इंटरनेशनल हेल्थ, रैकेट एंड स्पोर्टस क्लब एसोसिएशन की प्रवक्ता मेरेडिथ पॉपलर ने कहा, ' हमारे आकलन के अनुसार, इंडस्ट्री को 700 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।'

    शनिवार सुबह तक दुनिया के सभी देशों में सम्मिलित संक्रमण का आंकड़ा 2 करोड़ 28 लाख 64 हजार 8 सौ 73 पर पहुंच गया और कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 7 लाख 97 हजार 7 सौ 87 हो गई। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग ने अपने लेटेस्ट अपडेट में जानकारी दी।

    दुनिया में संक्रमण के मामले सबसे अधिक अमेरिका में है। यहां अब तक कुल 56 लाख 21 हजार 35 लोग संक्रमित हैं और 1 लाख 75 हजार 3 सौ 50 लोगों की मौत हो गई। CSSE द्वारा जारी अपडेट के अनुसार, दूसरे स्थान पर ब्राजील है। यहां संक्रमण के मामले 35 लाख 32 हजार 3 सौ 30 है। ब्राजील में मरने वालों की संख्या 1 लाख 13 हजार 3 सौ 58 है। तीसरे स्थान पर भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 2,905,825 है।