Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New York: अश्वेत होने के कारण समलैंगिक डांसर सिबली की हुई थी हत्या, घृणा अपराध में 17 वर्षीय किशोर गिरफ्तार

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 06 Aug 2023 10:44 AM (IST)

    US Hate Crime अमेरिका के न्यूयॉर्क में कुछ दिन पहले एक अश्वेत समलैंगिक डांसर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी अब मामले में हत्या की वजह का पता चला है। स्थानीय पुलिस ने न्यूयॉर्क में एक 17 वर्षीय हाई स्कूल छात्र को गिरफ्तार किया है। किशोर पर घृणा अपराध के रूप में हत्या करने का आरोप लगा है।

    Hero Image
    US Hate Crime अश्वेत समलैंगिक डांसर की हत्या का खुलासा हुआ।

    न्यूयॉर्क, एजेंसी। न्यूयॉर्क में घृणा अपराध का मामला सामने आया है। कुछ दिन पहले एक अश्वेत समलैंगिक डांसर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में स्थानीय पुलिस ने न्यूयॉर्क में एक 17 वर्षीय हाई स्कूल छात्र को गिरफ्तार किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरियोग्राफर ओ'शे सिबली की हुई थी हत्या

    किशोर पर घृणा अपराध के रूप में हत्या करने का आरोप लगा है। मामले ने बेयॉन्से जैसे सितारों का ध्यान आकर्षित किया है। 28 वर्षीय पेशेवर डांसर और कोरियोग्राफर ओ'शे सिबली की 29 जुलाई को ब्रुकलिन गैस स्टेशन पर एक विवाद के दौरान सीने में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।

    मेयर बोले- वो मेरा बेटा भी हो सकता था

    न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने घटना पर अफसोस जताते हुए कहा, "वह मेरा बेटा भी हो सकता था। वहीं, न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के जासूसी ब्यूरो के सहायक प्रमुख जोसेफ केनी ने बताया कि किशोर ने शुक्रवार शाम को खुद ही आत्मसमर्पण किया है।

    सीसीटीवी में कैद हुई घटना

    आरोपी पर घृणा अपराध के तहत हत्या करने और आपराधिक हथियार रखने का आरोप लगाया गया था। बता दें कि घटना पिछले शनिवार की देर रात कैमरे में कैद हो गई थी, जिसमें सिबली और कई अन्य लोग गैस स्टेशन पर शर्टलेस और शॉर्ट्स पहने हुए थे।

    पुलिस अधिकारी ने बताया उस रात का सच

    जोसेफ केनी ने कहा कि जब वे अपने वाहन में ईंधन भरने का इंतजार कर रहे थे, तभी सिबली और उनके समूह ने उनकी कार में बज रहे संगीत पर नृत्य करना शुरू कर दिया। उसी दौरान आरोपी और उसके समूह के अन्य लोगों ने सिबली और उनके दोस्तों पर चिल्लाना शुरू कर दिया, वे उन्हें अपमानजनक नामों से बुलाने लगे और उनके खिलाफ होमोफोबिक अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगे।

    केनी ने बताया कि उन्होंने अश्वेत विरोधी बयान भी दिए, साथ ही मांग की कि वे नाचना बंद कर दें। टकराव चार मिनट तक चला और उसके बाद आरोपी ने सिबली की छाती में एक बार चाकू मार दिया। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner