Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमेरिका के न्यूयॉर्क में बौद्ध मठ में आग ने मचाया तांडव, भिक्षु समेत दो की लील गया जान

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 11:30 PM (IST)

    अमेरिका के न्यूयॉर्क के एक बौद्ध मठ में आग लगने से बौद्ध भिक्षु सहित दो लोगों की मौत हो गई मरने वालों के नाम जारी नहीं किए गए हैं। मंदिर की कोषाध्यक्ष मयूरी श्रीफिरोम ने इसे आपदा बताया है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों में एक भिक्षु भी शामिल हैं। एक मठ कार्यकर्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि हीटर के पास रखे कपड़ों में आग लगी थी।

    Hero Image
    मंदिर की कोषाध्यक्ष मयूरी श्रीफिरोम ने इसे आपदा बताया है। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    एपी, न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क के एक बौद्ध मठ में आग लगने से बौद्ध भिक्षु सहित दो लोगों की मौत हो गई ब्रोंक्स में बुधवार सुबह करीब छह बजे आग लगी थी। अग्निशमन विभाग के प्रमुख जान एस्पोसिटो ने कहा कि दो अन्य इमारतों में आग फैल गई। मरने वालों के नाम जारी नहीं किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर की कोषाध्यक्ष मयूरी श्रीफिरोम ने इसे आपदा बताया है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों में एक भिक्षु भी शामिल हैं, जिसे पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं।

    हीटर की वजह से लगी आग

    एक मठ कार्यकर्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि हीटर के पास रखे कपड़ों में आग लगी थी। उस समय लोग सो रहे थे। प्रार्थना कर रहे भिक्षु ने सभी को जगाया। आग ने तुरंत ही मठ को अपनी चपेट में ले लिया और पास की दो आवासीय इमारतों में भी फैल गई।

    यह भी पढ़ें: अमेरिका: 35 साल की महिला टीचर ने छात्र के साथ बनाए संबंध, खुलासा हुआ तो कोर्ट पहुंचा मामला