अमेरिका के न्यूयॉर्क में बौद्ध मठ में आग ने मचाया तांडव, भिक्षु समेत दो की लील गया जान
अमेरिका के न्यूयॉर्क के एक बौद्ध मठ में आग लगने से बौद्ध भिक्षु सहित दो लोगों की मौत हो गई मरने वालों के नाम जारी नहीं किए गए हैं। मंदिर की कोषाध्यक्ष मयूरी श्रीफिरोम ने इसे आपदा बताया है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों में एक भिक्षु भी शामिल हैं। एक मठ कार्यकर्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि हीटर के पास रखे कपड़ों में आग लगी थी।

एपी, न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क के एक बौद्ध मठ में आग लगने से बौद्ध भिक्षु सहित दो लोगों की मौत हो गई ब्रोंक्स में बुधवार सुबह करीब छह बजे आग लगी थी। अग्निशमन विभाग के प्रमुख जान एस्पोसिटो ने कहा कि दो अन्य इमारतों में आग फैल गई। मरने वालों के नाम जारी नहीं किए गए हैं।
मंदिर की कोषाध्यक्ष मयूरी श्रीफिरोम ने इसे आपदा बताया है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों में एक भिक्षु भी शामिल हैं, जिसे पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं।
हीटर की वजह से लगी आग
एक मठ कार्यकर्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि हीटर के पास रखे कपड़ों में आग लगी थी। उस समय लोग सो रहे थे। प्रार्थना कर रहे भिक्षु ने सभी को जगाया। आग ने तुरंत ही मठ को अपनी चपेट में ले लिया और पास की दो आवासीय इमारतों में भी फैल गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।