Trump Sued: न्यूयार्क के अटार्नी जनरल ने डोनाल्ड ट्रंप समेत उनके बच्चों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला कराया दर्ज
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके बच्चों के खिलाफ न्यूयार्क के अटार्नी जनरल ने धोखाधड़ी और गलत बयानबाजी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया गया है कि ऋण और कर लाभ प्राप्त करने के लिए उन्होंने फर्जीवाड़ा किया।

न्यूयार्क, एजेंसियां: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके बच्चों के खिलाफ न्यूयार्क के अटार्नी जनरल ने धोखाधड़ी और गलत बयानबाजी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया गया है कि ऋण और कर लाभ प्राप्त करने के लिए उन्होंने फर्जीवाड़ा किया। यह गोलमाल 2011 से 2021 के बीच किया गया। ट्रंप की पारिवारिक कंपनी होटल, गोल्फ कोर्स और कई देशों में रीयल स्टेट का प्रबंधन करती है।
अटार्नी जनरल ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उनके बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, एरिक ट्रंप और बेटी इवांका ट्रंप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, एक अन्य मामले में डोनाल्ड ट्रंप पर डिपार्टमेंटल स्टोर के ड्रेसिंग रूम में दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली लेखिका ने न्यूयार्क के एक नए कानून के तहत उनके खिलाफ एक और केस दायर किया है। नए कानून के मुताबिक अमेरिका में दशकों पहले यौन उत्पीड़न का शिकार हुए पीड़ितों को मुकदमा चलाने की अनुमति दी गई है।
Trump, children sued for 'incredible' fraud in New York.
Trump and family lied to tax collectors, lenders and insurers for years in a scheme that routinely misstated the value of properties to enrich themselves, according to New York's attorney generalhttps://t.co/eJ9gQ7lyPM pic.twitter.com/4piTQo4xTI
— AFP News Agency (@AFP) September 22, 2022
लेखिका की वकील ई जीन कैरोल ने मंगलवार को इस संबंध में संघीय न्यायाधीश को सूचित किया। अगस्त में लिख गए पत्र को पब्लिक रिकार्ड में दर्ज कर लिया गया। उधर, ट्रंप की वकील अलीना हब्बा ने इस संबंध में तुरंत कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन उन्होंने इस केस पर आपत्ति जताई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।