Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    New Orleans Attack: हमले से पहले दो बार न्यू आरलियंस गया था शमसुद्दीन, 2 महीने पहले ही कर लिया था ट्रक का इंतजाम

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Mon, 06 Jan 2025 11:30 PM (IST)

    अमेरिका के न्यू आरलियंस में नए साल के जश्न के दौरान भीड़ पर ट्रक चढ़ाने वाले शमसुद्दीन जब्बार को लेकर कई अहम खुलासे हुए हैं। हमले से पहले वह दो बार अक्टूबर और नवंबर में न्यू आरलियंस गया था। उसने साइकिल से फ्रेंच क्वार्टर से गुजरते हुए फ्रेंच क्वार्टर का वीडियो भी रिकॉर्ड किया था। हमले में इस्तेमाल किए गए वाहन की व्यवस्था 14 नवंबर को ही कर ली थी।

    Hero Image
    शमसुद्दीन ने हमले में इस्तेमाल किए गए ट्रक की व्यवस्था दो माह पहले ही कर ली थी। (File Photo)

    एएनआई, न्यू आरलियंस। न्यू आरलियंस में नए वर्ष का जश्न मना रहे लोगों पर बुधवार को ट्रक चढ़ाने वाला हमलावर शमसुद्दीन जब्बार हमले से पहले दो बार अक्टूबर और नवंबर में न्यू आरलियंस गया था। शमसुद्दीन न्यू आरलियंस में किराये के घर पर रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसने साइकिल से फ्रेंच क्वार्टर से गुजरते हुए फ्रेंच क्वार्टर का वीडियो भी रिकॉर्ड किया था। वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए उसने स्मार्ट मेटा ग्लास का इस्तेमाल किया था। मेटा ग्लास चश्मे की तरह दिखता है, लेकिन इससे वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।

    मिस्त्र और कनाडा की भी की थी यात्रा

    संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के उप सहायक निदेशक क्रिस्टोफर रे ने रविवार को कहा कि शमसुद्दीन ने हमले से पहले मिस्त्र के काहिरा और कनाडा के ओंटारियो की भी यात्रा की थी। अधिकारियों के अनुसार शमसुद्दीन ने हमले में इस्तेमाल किए गए वाहन की व्यवस्था 14 नवंबर को ही कर ली थी।

    शमसुद्दीन ने एक जनवरी को कनाल एवं बोरबान स्ट्रीट्स चौराहे पर नए वर्ष के जश्न के दौरान भीड़ पर पिकअप ट्रक चढ़ा दिया था और गोलीबारी की थी। बोरबान स्ट्रीट शहर के फ्रेंच क्वार्टर में ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है जहां काफी भीड़ जुटती है। हमले में 14 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 30 अन्य लोगों को चोटें आईं।

    आईएसआईएस का किया था समर्थन

    पुलिस ने घटना के बाद हमलावर को मुठभेड़ में मार गिराया था। एफबीआई को ट्रक से इस्लामिक स्टेट का झंडा और कई हथियार मिले थे। शमसुद्दीन ने हमले से कुछ घंटे पहले पोस्ट किए गए ऑनलाइन वीडियो में इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह के लिए अपने समर्थन की घोषणा की थी।