Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ISIS समर्थक, दो जगह फिट किए थे बम; अमेरिका में 14 लोगों को रौंदने वाले जब्बार पर हुए नए खुलासे

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 03 Jan 2025 08:34 AM (IST)

    New Orleans attack न्यू ऑरलियन्स में नए साल पर कई लोगों को ट्रक से रौंदने वाले हमलावर जब्बार पर नए खुलासे हुए हैं। एफबीआई इस घटना की जांच आतंकवादी हमले के एंगल से कर रही है। जब्बार ह्यूस्टन का रहने वाला था और गाड़ी चलाकर न्यू ऑरलियन्स गया था। हमलावर वही व्यक्ति था जिसने भीड़ में अपनी गाड़ी घुसाने से कुछ घंटे पहले ही दो जगह विस्फोटक रखे थे।

    Hero Image
    New Orleans attack एफबीआई ने किए नए खुलासे। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, वाशिंगटन। अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में नए साल पर कई लोगों को ट्रक से रौंदने वाले हमलावर शम्सुद-दीन जब्बार पर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। राष्ट्रपति जो बाइडन ने आज कहा कि हमलावर जब्बार ने अकेले ही ये हमला किया था। बाइडन ने ये भी कहा कि उसे ISIS का प्रबल समर्थन था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार की सुबह जब्बार ने अपने पिकअप ट्रक को भीड़ से भरी बॉर्बन स्ट्रीट में घुसा दिया था, जिससे कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 35 घायल हो गए।

    आतंकी हमले के एंगल से जांच कर रही FBI

    एफबीआई इस घटना की जांच आतंकवादी हमले के एंगल से कर रही है। 42 वर्षीय जब्बार की स्थानीय पुलिस के साथ गोलीबारी में मौत हो गई। वो एक पूर्व अमेरिकी सैनिक था। वह ह्यूस्टन का रहने वाला था और गाड़ी चलाकर न्यू ऑरलियन्स गया था।

    बाइडन ने कहा कि आज एफबीआई ने मुझे बताया कि अभी तक हमें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि हमले में कोई और शामिल है। उन्होंने पाया है कि हमलावर वही व्यक्ति था जिसने भीड़ में अपनी गाड़ी घुसाने से कुछ घंटे पहले ही फ्रेंच क्वार्टर में दो नजदीकी स्थानों पर उन आइस कूलर में विस्फोटक रखे थे।

    ISIS के समर्थन का वीडियो किया था पोस्ट

    एक सवाल के जवाब में बाइडन ने कहा कि वह न्यू ऑरलियन्स जाएंगे। उन्होंने ये भी बताया कि उनका अनुमान है कि जिन दो आइस चेस्ट में बम था उनको उड़ाने के लिए आरोपी के वाहन में रिमोट डेटोनेटर था।

    हमलावर ने हमले से कुछ घंटे पहले ही कई वीडियो पोस्ट किए थे, जिसमें ISIS के प्रति समर्थन का संकेत दिया गया था। FBI सक्रिय रूप से किसी भी विदेशी या घरेलू संपर्क या कनेक्शन की जांच कर रहे हैं जो हमले से जुड़े हो सकते हैं। 

    गुरुवार दोपहर कैंप डेविड से लौटने के तुरंत बाद बाइडन ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ बैठक की। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वे इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि न्यू ऑरलियन्स हमले और लास वेगास में हुए विस्फोट के बीच कोई संबंध है या नहीं।

     लास वेगास में विस्फोट करने वाले ट्रक को किराए पर लेने वाला व्यक्ति भी सक्रिय ड्यूटी पर अमेरिकी सेना में काम कर चुका है। एबीसी न्यूज के अनुसार, जब्बार ने 2007 से 2015 तक सेना में मानव संसाधन और सूचना प्रौद्योगिकी भूमिकाओं में काम किया।