Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यू जर्सी में एअरपोर्ट पर टेकऑफ के दौरान बड़ा हादसा, स्काइडाइविंग विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त; 15 लोग थे सवार

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Thu, 03 Jul 2025 07:50 AM (IST)

    न्यू जर्सी के क्रॉस कीज एअरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हुआ जहाँ टेकऑफ के दौरान एक स्वाइडाविंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सेसना 208 बी विमान में 15 लोग सवार थे। स्थानीय समयानुसार शाम 5.30 बजे यह दुर्घटना हुई। यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार विमान स्काइडाइविंग के लिए उपयोग किया जा रहा था। इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

    Hero Image
    न्यू जर्सी में क्रॉस कीज एअरपोर्ट पर टेकऑफ के दौरान बड़ा हादसा (फाइल फोटो)

    एएनआई, न्यू जर्सी। न्यू जर्सी में क्रॉस कीज एअरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, टेकऑफ के दौरान एक स्वाइडाविंग विमान दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें 15 लोग सवार थे। घटना बुधवार शाम 5.30 बजे के आसपास हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय समयनुसार शाम 5.30 बजे क्रीज एअरपोर्ट पर सेसना 208 बी विमान एअरपोर्ट से टेकऑफ कर रहा था, तभी ये हादसा हुआ। यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने फॉक्स न्यूज डिजिटल ने जानकारी दी।

    पांच लोग हुए घायल

    FAA के अनुसार, जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है उसका उपयोग स्काइडाइविंग उद्देश्यों के लिए किया जा रहा था और दुर्घटना के समय विमान में 15 लोग सवार थे। ग्लूसेस्टर काउंटी आपातकालीन प्रबंधन ने इस घटना को बड़ी घटना बताया है।

    अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि पांच घायल व्यक्तियों को कैमडेन के कूपर यूनिवर्सिटी अस्पताल ले जाया जाना है। फिलहाल, अधिक जानकारी का इंतजार है और एफएए दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

    QUAD: 'बिना देरी दंडित किए जाएं पहलगाम हमले के दोषी', अमेरिका में एस जयशंकर ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा