Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Crown Production Pause: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर Netflix ने ‘द क्राउन’ वेब सिरीज का प्रोडक्शन फिलहाल रोका

    By Amit SinghEdited By:
    Updated: Sat, 10 Sep 2022 06:23 AM (IST)

    The Crown Production Pause नेटफ्लिक्स ने अपने प्रसिद्ध रॉयल ड्रामा वेब सिरीज द क्राउन के छठे सीजन के प्रोडक्शन को फिलहाल रोक दिया है। उन्होंने महारानी को सम्मान देते हुए सिरीज के प्रोडक्शन को फिलहाल रोकने की घोषणा की है।

    Hero Image
    द क्राउन वेब सिरीज का प्रोडक्शन फिलहाल रुका

    लॉस एंजेलिस, एजेंसियां: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को निधन हो गया। निधन के बाद उनके बेटे चार्ल्स को किंग घोषित कर दिया गया है। किंग चार्ल्स III अब ब्रिटेन से सिंहासन पर बैठेंगे। वहीं नेटफ्लिक्स ने अपने प्रसिद्ध रॉयल ड्रामा वेब सिरीज 'द क्राउन' के छठे सीजन के प्रोडक्शन को फिलहाल रोक दिया है। उन्होंने महारानी को सम्मान देते हुए सिरीज के प्रोडक्शन को फिलहाल रोकने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटेन पर करीब 70 सालों तक शासन करने के बाद क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने गुरुवार को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में अंतिम सांस ली। वो 96 वर्ष की थीं। एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल डेडलाइन को एक ईमेल स्टेटमेंट में, द क्राउन के निर्माता पीटर मॉर्गन ने कहा कि यह शो क्वीन एलिजाबेथ के लिए एक प्रेम पत्र है।

    मॉर्गन ने कहा, द क्राउन उनके लिए एक प्रेम पत्र है और अब मेरे पास अभी जोड़ने के लिए कुछ नहीं है, बस मौन और सम्मान है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम सम्मान के तौर पर सिरीज का प्रोडक्शन बंद कर देंगे। मॉर्गन ने साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म "द क्वीन" की स्क्रिप्ट भी लिखी। इस फिल्म में हेलेन मिरेन ने क्वीन के तौर पर अभिनय किया था।

    मॉर्गन ने साल 2016 में द क्राउन सिरीज की शुरुआत की थी। इसमें उन्होंने यंग एलिजाबेथ द्वितीय को चित्रित किया था। सिरीज के पहले भाग में मॉर्गन महारानी के शुरुआती दिनों को दिखाया था। अभिनेता मैट स्मिथ ने उनके पति प्रिंस फिलिप की भूमिका निभाई थी, जबकि क्लेयर फॉय ने रानी के तौर पर अभिनय किया था।

    सिरीज के दो सीजनों के बाद, ओलिविया कॉलमैन ने शो के तीसरे और चौथे सीज़न के लिए फॉय की जगह ली, जिसमें टोबियास मेन्जीस ने प्रिंस फिलिप और हेलेना बोनहम कार्टर ने राजकुमारी मार्गरेट की भूमिका निभाई थी। सिरीज का पांचवां सीजन, इस साल नवंबर में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने की उम्मीद है। इसमें इमेल्डा स्टॉन्टन को क्वीन एलिजाबेथ के रूप में दिखाया जाएगा।