ट्रंप की मांग पर NATO ने बढ़ाया रक्षा खर्च का लक्ष्य, स्पेन ने फैसले से खुद को किया अलग
नाटो देशों ने रक्षा खर्च का लक्ष्य जीडीपी के 5% तक बढ़ाने पर सहमति जताई है, जो डोनाल्ड ट्रंप की मांग के अनुरूप है। हालांकि, स्पेन ने इस फैसले का विरोध किया है और कहा है कि वह इस लक्ष्य को पूरा नहीं करेगा, क्योंकि वह वर्तमान में केवल 1.24% खर्च करता है। ट्रंप ने स्पेन की आलोचना की है, जबकि नाटो ने स्पेन को अपनी योजना बनाने की स्वतंत्रता दी है।
ट्रंप की मांग पर नाटो ने बढ़ाया रक्षा खर्च का टार्गेट (फाइल फोटो)
रॉयटर्स, वाशिंगटन। नाटो (NATO) देशों ने रविवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने रक्षा खर्च के लक्ष्य को बढ़ाकर जीडीपी का 5% करने पर सहमति जताई। यह कदम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मांग के अनुरूप है।
लेकिन स्पेन ने इस फैसले से खुद को अलग कर लिया और कहा कि उसे इस नए लक्ष्य को पूरा करने की जरूरत नहीं है। यह घोषणा एक ऐसे समय पर हुई है जब बुधवार को द हेग (नीदरलैंड) में नाटो देशों का एकता दिखाने वाला शिखर सम्मेलन होने वाला है।
स्पेन का विरोध
नाटो महासचिव मार्क रूत्ते ने प्रस्ताव दिया था कि नाटो का मूल रक्षा खर्च लक्ष्य 2% से बढ़ाकर 3.5% किया जाए और अतिरिक्त 1.5% साइबर सुरक्षा और सैन्य वाहनों के लिए सड़कों और पुलों की तैयारी जैसी संबंधित चीज़ों पर खर्च किया जाए।
रविवार को राजनयिकों ने एक समझौते वाला बयान तैयार किया, लेकिन स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज़ ने गुरुवार को ही साफ कर दिया था कि वह 5% खर्च के लक्ष्य को स्वीकार नहीं करेंगे।
उन्होंने स्पेनिश टेलीविजन पर कहा, “हम दूसरों की रक्षा निवेश बढ़ाने की इच्छा का सम्मान करते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे।” सांचेज़ का कहना है कि स्पेन को केवल 2.1% जीडीपी खर्च करने की जरूरत है जिससे वह नाटो की मूल रक्षा आवश्यकताओं को पूरा कर सकता है।
स्पेन की वर्तमान स्थिति
नाटो के अनुसार, 2024 में स्पेन ने अपनी जीडीपी का केवल 1.24% रक्षा पर खर्च किया था, जो लगभग 17.2 अरब यूरो (करीब $19.8 अरब) है। यह नाटो देशों में सबसे कम है। नाटो का मानना है कि रूस से बढ़ते खतरे और अमेरिका के चीन पर ध्यान केंद्रित करने की स्थिति में यूरोप को अपनी सुरक्षा पर ज्यादा खर्च करने की ज़रूरत है।
इस बीच, डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को स्पेन की आलोचना करते हुए कहा कि स्पेन को भी उतना ही खर्च करना चाहिए जितना बाकी देश करते हैं। साथ ही, उन्होंने स्पेन को रक्षा खर्च में कंजूस बताया।
हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका को नए लक्ष्य को पूरा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह पहले ही यूरोप की सुरक्षा पर भारी खर्च कर चुका है। 2024 में अमेरिका ने जीडीपी का 3.19% रक्षा पर खर्च किया।
नाटो में भविष्य की योजना
नाटो ने समझौते के बयान की भाषा में हल्का बदलाव किया है- "we commit" की जगह "allies commit" (सभी सहयोगी देश प्रतिबद्ध हैं), जिससे स्पेन को यह कहने का मौका मिला कि यह वादा उस पर लागू नहीं होता। एक पत्र में नाटो प्रमुख रूत्ते ने सांचेज़ को लिखा कि स्पेन को अपनी संप्रभु योजना बनाने की आज़ादी होगी जिससे वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।