Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या मार्च तक स्पेस से वापस आएंगी सुनीता विलियम्स, ट्रंप के एलान के बाद क्या बोला NASA? स्पेसवॉक का तोड़ेंगी रिकॉर्ड

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 11:32 AM (IST)

    सुनीता विलियम्स इन पिछले 7 महीनों से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर फंसी हुई हैं। उनकी वापसी को लेकर अब नासा और स्पेसएक्स मिलकर काम कर रहे हैं। नासा और स्पेसएक्स ने मार्च 2025 के अंत से पहले क्रू-10 को आईएसएस पर लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है। इससे पहले ट्रंप ने भी एलन मस्क को सुनीता विलियम्स की वापसी के लिए आदेश दिया था।

    Hero Image
    अंतरिक्ष में फंसी हैं सुनीता विलियम्स (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स की वापसी को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को आदेश दिया था। ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर बताया कि उन्होंने मस्क की कंपनी स्पेस एक्स से कहा कि वह मार्च के अंत तक दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी सुनिश्चित करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसको लेकर नासा का भी जवाब सामने आया है, नासा ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में महीनों से फंसे अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को जितनी जल्दी हो सुरक्षित वापस लाने के लिए अरबपति एलन मस्क के स्पेसएक्स के साथ काम कर रहा है।

    क्रू-10 के लॉन्च की है तैयारी

    यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि स्पेसएक्स 'जल्द ही' दो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए एक मिशन शुरू करेगा। नासा ने इसको लेकर क्रू-10 मिशन का भी जिक्र किया है।

    क्या है NASA का अगला प्लान

    • नासा और स्पेसएक्स एजेंसी के स्पेसएक्स क्रू-9 अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को जल्द से जल्द सुरक्षित रूप से वापस लाने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं,
    • साथ ही अभियानों के बीच हैंडओवर को पूरा करने के लिए क्रू-10 के लॉन्च की भी तैयारी कर रहे हैं।
    • नासा और स्पेसएक्स ने मार्च 2025 के अंत से पहले क्रू-10 को आईएसएस पर लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है।
    • नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग, सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर और रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोर्बुनोव के साथ स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन क्रू-10 के प्रयोगशाला में पहुंचने के बाद ही पृथ्वी पर लौट सका।

    स्पेसवॉक के लिए सुनीता तैयार

    30 जनवरी को होने वाली सुनीता विलियम्स की यह 9वीं स्पेसवॉक होगी। अगर वह सफलतापूर्वक स्पेसवॉक को अंजाम देती हैं तो वह इतिहास की सबसे अनुभवी महिला अंतरिक्ष यात्री बन जाएंगी।

    ट्रंप के एलान के बाद मस्क का जवाब

    मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, '@POTUS ने @SpaceX से @Space_Station पर फंसे दो अंतरिक्ष यात्रियों को जल्द से जल्द घर लाने के लिए कहा है। हम ऐसा करेंगे।'

    स्पेसएक्स के सीईओ ने दावा किया कि यह भयानक था कि पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन द्वारा इन्हें अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में इतने लंबे समय तक फंसे छोड़ दिया गया था।

    यह भी पढ़ें: ट्रंप ने अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स के लिए एलन मस्क से मांगी मदद, टेस्ला CEO ने दिया जवाब