NASA: आसमान से गिरेगा 2400 किलो का भारी भरकम उपग्रह, नासा ने किया अलर्ट
NASA Alert नासा के अनुसार ये उपग्रह जैसे ही धरती की सतह में प्रवेश करेगा वो जल जाएगा। सैटेलाइट 2450 किलोग्राम की है। इसके कुछ अवशेष बचने की उम्मीद जताई गई है। उपग्रह के रविवार रात नीचे आने की उम्मीद है जिसमें 17 घंटे लगेंगे।

केप कैनावेरल, एपी। नासा की 38 साल पुरानी सैटेलाइट आसमान से जल्द ही गिरने वाली है। नासा के अनुसार 2,450 किलोग्राम का ये उपग्रह जैसे ही धरती की सतह में प्रवेश करेगा वो जल जाएगा। हालांकि, इसके कुछ अवशेष बचने की उम्मीद जताई गई है। उपग्रह के रविवार रात नीचे आने की उम्मीद है, जिसमें 17 घंटे लगेंगे।
मलबा गिरने की संभावना कम
नासा ने बयान जारी करते हुए कहा कि कहीं भी मलबा गिरने की संभावना बहुत कम है। कैलिफोर्निया स्थित एयरोस्पेस कार्पोरेशन ने इसके अवशेष अफ्रीका, एशिया मध्य पूर्व और उत्तर और दक्षिण अमेरिका के पश्चिमीतम क्षेत्रों में गिरने की आशंका जताई है।
1984 में अंतरिक्ष में भेजी गई थी सैटेलाइट
अर्थ रेडिएशन बजट सैटेलाइट, जिसे ईआरबीएस के रूप में जाना जाता है उसको 1984 में अंतरिक्ष यान के जरिए प्रक्षेपित किया गया था। हालांकि, इसे दो सालों तक काम करना था लेकिन उपग्रह ने 2005 में अपनी सेवानिवृत्ति तक ओजोन और अन्य वायुमंडलीय चाजों के आंकड़े जुटाना जारी रखा। उपग्रह ने अध्ययन किया कि कैसे पृथ्वी सूर्य से ऊर्जा को अवशोषित और विकीर्ण करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।