Move to Jagran APP

NASA ने मुस्कुराते हुए 'सूरज' की मनमोहक फोटो की जारी, ट्वीट कर कहा- Say cheese !

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार पराबैंगनी प्रकाश में दिखाई देने वाले सूर्य पर कोरोनल होल या काले धब्बे तापमान के अंतर के कारण होते हैं। ये वह क्षेत्र भी हैं जहां सूर्य की तेज सौर हवा अंतरिक्ष में फैल जाती हैं। (फोटो सोर्स NASA)

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Published: Mon, 31 Oct 2022 08:17 AM (IST)Updated: Mon, 31 Oct 2022 08:17 AM (IST)
NASA ने मुस्कुराते हुए 'सूरज' की मनमोहक फोटो की जारी, ट्वीट कर कहा- Say cheese !
नासा ने सूरज की मुस्कुराते हुए फोटो की जारी

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। क्या आपने कभी कल्पना की है कि सूरज (Sun) भी मुस्कुरा सकता है? यह कोई अनुमान नहीं है बल्कि एक सच है। सूरज भी मुस्कुरा सकता है। हाल ही में नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने सूरज की ऐसी फोटो जारी की है। जिसमें वह मुस्कुराता हुआ दिख रहा है।

loksabha election banner

नासा की सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने पाया कि सूर्य का एटमोस्फियर एक चेहरे की तरह दिखाई देता है। यह मुस्कुराते हुए चेहरे जैसा दिख रहा है।

नासा ने ट्वीट कर कहा, Say cheese!

नासा ने ट्विटर पर फोटो साझा करते हुए लिखा, ' से चीज! (Say cheese),साथ ही कहा कि नासा के सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने सूरज को "मुस्कुराते हुए कैप्चर किया है।' पराबैंगनी प्रकाश में देखे जाने पर सूर्य पर इन काले धब्बों को कोरोनल होल के रूप में जाना जाता है। यह वह क्षेत्र हैं जहां अंतरिक्ष में तेज सौर हवाएं चलती हैं।

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार पराबैंगनी प्रकाश में दिखाई देने वाले सूर्य पर कोरोनल होल या काले धब्बे तापमान के अंतर के कारण होते हैं। ये वह क्षेत्र भी हैं जहां सूर्य की तेज सौर हवा अंतरिक्ष में फैल जाती हैं। यह सूर्य की मुस्कराहट की तरह दिखाई देती हैं।

यह भी पढ़ें : फिलीपींस में आए तूफान 'Nalgae' से मरने वालों की संख्या 100 के करीब, 69 घायल; 63 हुए लापता

यह एक बहुत ही गर्म आयनित गैस

हमारा निकटतम तारा, सूर्य, प्लाज्मा से बना है, जो एक बहुत ही गर्म आयनित गैस है। नासा के अनुसार मंथन प्लाज्मा द्वारा उत्पन्न चुंबकीय बल ग्रह की सतह और वायुमंडल को निरंतर परिवर्तन से गुजरने के लिए प्रेरित करते हैं।

यह भी पढ़ें : कनाडा में 85 साल बाद मिला अमेरिकी खोजकर्ता का कैमरा और उपकरण, सामने आई पहाड़ की दिलचस्प तस्वीरें

नासा के अनुसार वे इस बारे में अधिक जानने के लिए सूर्य का अध्ययन करते हैं कि इसकी लगातार बदलती परिस्थितियां पृथ्वी, अन्य ग्रहों और स्वयं अंतरिक्ष को कैसे प्रभावित कर सकती हैं।

पृथ्वी पर सौर तूफान का कारण भी बन सकते हैं ये कोरोनल होल

ये कोरोनल होल पृथ्वी पर सौर तूफान का कारण भी बन सकते हैं, क्योंकि वे सौर हवाओं की एक जटिल धारा उत्पन्न करते हैं। चेहरे की तरह का पैटर्न इन कोरोनल छिद्रों की संयोग स्थिति का परिणाम है, जो मूल रूप से सूर्य के वातावरण में खुले चुंबकीय क्षेत्र क्षेत्र हैं जो आसपास के प्लाज्मा की तुलना में कूलर और सघन हैं। सौर तूफान सूर्य की सतह पर चुंबकीय ऊर्जा से निकलने वाले विकिरण के तीव्र विस्फोट हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.