Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नासा और स्‍पेस एक्‍स का कॉमर्शियल क्रू मिशन लांच, भेजे गए हैं चार अंतरिक्षयात्री

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Mon, 16 Nov 2020 09:30 AM (IST)

    नासा और स्पेसएक्स ने अपना पहले ऑपरेशनल कमर्शियल क्रू मिशन के तहत चार अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजा है। इनमें से तीन अंतरिक्ष यात्र ...और पढ़ें

    Hero Image
    ISS के लिए भेजे गए स्‍पेसएक्‍स कैप्‍सूल में हैं चार अंतरिक्षयात्री

    फ्लोरिडा, एएनआइ। तीन अमेरिकी व एक जापानी अंतरिक्षयात्री के साथ अमेरिका की नासा (NASA) और स्‍पेस एक्‍स (SpaceX) ने मिलकर रविवार को ऑपरेशनल कॉमर्शियल क्रू मिशन शुरू किया है। इसके तहत नासा और स्पेसएक्सने अपने चार अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ( International Space Station) के लिए भेजा है। इन्‍हें स्पेसएक्स रॉकेट से रवाना किया गया है। नासा ने इसका पूरा वीडियो अपने  ट्विटर हैंडल पर पोस्‍ट किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह नासा का पहला ऐसा मिशन है, जिसमें अंतरिक्ष यात्रियों को आइएसएस पर भेजने के लिए किसी निजी अंतरिक्ष यान की मदद ली गई है। फाल्कन रॉकेट ने रविवार रात को तीन अमेरिकियों और एक जापानी नागरिक को लेकर केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी। स्पेस एक्स के यान से दूसरी बार अंतरिक्ष यात्रियों को रवाना किया गया है। इस ड्रैगन कैप्सूल यान को इसके चालक दल के सदस्यों ने वर्ष 2020 में दुनियाभर में आई चुनौतियों को देखते हुए 'रेसिलियंस' नाम दिया गया है। प्रक्षेपण के नौ मिनट बाद यह यान अपनी कक्षा में पहुंचा।

    इसके लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने नासा और स्‍पेसएक्‍स को ट्वीट कर बधाई दी है। स्‍पेस कंपनी स्पेसएक्स की यह दूसरी मानव सहित उड़ान है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने यह विश्‍वास जताया है कि ऐसे कई और मिशन आगे भी जारी रहेंगे। 

     रविवार रात केनेडी स्‍पेस सेंटर से फाल्‍कन रॉकेट (Falcon rocket) चार अंतरिक्षयात्रियों के साथ रवाना हुआ।  इस क्रू में शामिल अंतरिक्षयात्रियों में तीन अमेरिका के शैनन वॉकर, माइकल हॉपकिंस, विक्टर ग्लोवर और एक जापान के सोइची नोगुची हैं। विक्‍टर ग्‍लोवर पहले अश्‍वेत अंतरिक्षयात्री हैं जो लंबे समय के लिए स्‍पेस स्‍टेशन मिशन पर गए हैं। इसके लिए स्पेसएक्स की ओर से अपडेट भी दी गई है।

    इस लॉन्‍च के लिए वाशिंगटन से उपराष्‍ट्रपति माइक पेंस भी आए थे और नासा एडमिनिस्‍ट्रेटर जिम ब्राइडनस्‍टीन के साथ इस इवेंट में शामिल हुए। उन्‍होंने कहा, 'लॉन्‍च से पहले एक मिनट मैं ठीक से सांस नहीं ले पा रहा था।' स्‍पेस सेंटर के गेट के बाहर लोगों की भीड़ थी। नासा ने अपील भी किया था कि लोग मास्‍क पहनें और उचित दूरी बनाए रखें।