Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी महिला सांसद ने बीच सदन में दिखाई अपनी न्यूड तस्वीर, पूर्व मंगेतर पर लगाए सनसनीखेज आरोप

    Updated: Wed, 21 May 2025 05:03 PM (IST)

    अमेरिकी सांसद नैंसी मेसी Nancy Mace ने संसद में अपनी नग्न तस्वीर दिखाकर सबको चौंका दिया। नैंसी मेसी ने दावा किया कि उनके पूर्व मंगेतर ने उनकी सहमति के बिना चोरी से यह तस्वीर खींची थी। वीडियो वॉयेरिज्म के खिलाफ कानूनों की वकालत करते हुए उन्होंने अपने पूर्व मंगेतर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया जबकि उनके पूर्व मंगेतर ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

    Hero Image
    अमेरिकी संसद की सदस्य नैंसी मेसी ने संसद में दिखाई न्यूड तस्वीर।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी संसद की सदस्य नैंसी मेसी (Nancy Mace) ने सदन में कुछ ऐसा किया, जिसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है। दरअसल, उन्होंने अपनी नग्न तस्वीर संसद में दिखाया। उन्होंने तस्वीर दिखाते हुए दावा किया उनके पूर्व मंगेतर ने उनकी सहमित के बिना चोरी-छुपे उनकी तस्वीरें खींची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना हाउस ओवरसाइट कमेटी के सत्र के दौरान हुई, जब मेस वीडियो वॉयेरिज्म के खिलाफ सख्त कानूनों की वकालत कर रही थीं।

    दक्षिण कैरोलिना की कांग्रेस महिला ने कहा, "स्वतंत्रता कोई थ्योरी यानी सिद्धांत नहीं है। स्वतंत्रता का मतलब है कि जब आप सो रहे हों, तो कोई बिना आपके इजाजत के आपकी तस्वीर न खींचे। मैं सिर्फ एक सांसद के तौर पर नहीं, बल्कि एक पीड़ित के तौर पर बोल रही हूं।"

    नैंसी ने अपने पूर्व मंगेतर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

    मेस ने पोस्टर आकार की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें दिखाईं। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता था कि मेरा वीडियो बनाया जा रहा है। मैंने अपनी सहमति नहीं दी थी।" सांसद ने अपने पूर्व मंगेतर पैट्रिक ब्रायंट पर न केवल गुप्त रूप से उनका वीडियो बनाने का आरोप लगाया है, बल्कि बलात्कार और दुर्व्यवहार सहित गंभीर यौन अपराध करने का भी आरोप लगाया है।

    नैंसी के मंगेतर ने क्या दी दलील?

    हालांकि, उनके पूर्व मंगेतर ने मेस के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। ब्रायंट ने एक बयान में कहा, "मैं नेंसी मेस द्वारा किए गए झूठे और अपमानजनक दावों का स्पष्ट रूप से खंडन करता हूं।" "मैंने कभी किसी का यौन उत्पीड़न नहीं किया। मैंने कभी कैमरे से बिना इजाजत के किसी की तस्वीर नहीं खींची। ब्रायंट ने आरोप लगाया कि मेस ने अपने पद का दुरुपयोग किया है।

    यह पहली बार नहीं है जब मेस ने सार्वजनिक रूप से अपने आरोपों के बारे में बात की है। फरवरी में उन्होंने ब्रायंट और उनके तीन व्यापारिक साझेदारों पर उनके और कथित तौर पर नाबालिग लड़कियों सहित अन्य महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाया था। साउथ कैरोलिना स्टेट लॉ एनफोर्समेंट डिवीजन वर्तमान में मेस के दावों की जांच कर रहा है। ब्रायंट ने कहा है कि वह अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: अमेरिका में अब ऑनलाइन अश्लील तस्वीरों को साझा करना होगा अवैध, ट्रंप ने 'टेक इट डाउन एक्ट' पर किए हस्ताक्षर