Myanmar Elections: म्यांमार सेना ने 40 राजनीतिक दलों को खत्म करने का लिया फैसला, अमेरिका ने की कड़ी निंदा

Myanmar Army Eliminates 40 Parties म्यांमार में चुनाव से पहले तय समयसीमा के अंदर पंजीकरण नहीं कराने पर दर्जनों विपक्षी दलों को भंग कर दिया गया है। इनमें अपदस्थ नेता आंग सान सू ची की पार्टी भी शामिल है। संयुक्त राज्य अमेरिका ने इसकी कड़ी निंदा की है।