Microsoft Outlook Outage: माइक्रोसॉफ्ट की सबसे बड़े ई-मेल सर्विस ठप, कई देशों के यूजर्स परेशान; कंपनी ने क्या कहा?
माइक्रोसॉफ्ट के आउटलुक को वैश्विक स्तर पर आउटेज का सामना करना पड़ा जिससे अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई यूरोपीय देशों में यूजर्स को लॉग इन करने और मेल भेजने में परेशानी हुई। 10 जुलाई की शाम से शुरू हुई इस समस्या में यूजर्स को अकाउंट लाइसेंस और कनेक्शन एरर जैसे मैसेज दिखे। माइक्रोसॉफ्ट ने तकनीकी समस्या के कारण आउटलुक के डाउन होने की बात स्वीकार की है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट की पॉपुलर ईमेल सर्विस Outlook को ग्लोबल लेवल पर आउटेज (Microsoft Outlook Outage) का सामना करना पड़ा। अमेरिका, ब्रिटेन सहित कई यूरोपीय देशों में यूजर्स को अपने अकाउंट्स को लॉग इन करने और मेल भेजने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 10 जुलाई की शाम (भारतीय समयानुसार) से आउटेज की समस्या सामने आई है।
यूजर्स को account license issues और कनेक्शन एरर जैसे मैसेज स्क्रीन पर दिख रहे थे। माइक्रोसॉफ्ट ने माना की फिलहाल किसी तकनीकी समस्या की वजह से Outlook डाउन है। कंपनी समस्या समाधान करने में जुटी है।
RT si te pasa esto con el #Outlook #Hotmail pic.twitter.com/pVP88W2Ofb
— cad (@cad2976) July 10, 2025
कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि इंटर्नल तकनीकी फेलियर की वजह से यूजर्स की मेल सर्विस ब्लॉक हो रही है। Microsoft की टीम फिलहाल ट्रबलशूटिंग में लगी हुई है और Outlook की सर्विस को जल्द नॉर्मल करने की कोशिश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।