Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Microsoft Outlook Outage: माइक्रोसॉफ्ट की सबसे बड़े ई-मेल सर्विस ठप, कई देशों के यूजर्स परेशान; कंपनी ने क्या कहा?

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 11:16 PM (IST)

    माइक्रोसॉफ्ट के आउटलुक को वैश्विक स्तर पर आउटेज का सामना करना पड़ा जिससे अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई यूरोपीय देशों में यूजर्स को लॉग इन करने और मेल भेजने में परेशानी हुई। 10 जुलाई की शाम से शुरू हुई इस समस्या में यूजर्स को अकाउंट लाइसेंस और कनेक्शन एरर जैसे मैसेज दिखे। माइक्रोसॉफ्ट ने तकनीकी समस्या के कारण आउटलुक के डाउन होने की बात स्वीकार की है।

    Hero Image
    माइक्रोसॉफ्ट की ई-मेल सर्विस Outlook को ग्लोबल आउटेज का सामना करना पड़ा है।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  माइक्रोसॉफ्ट की पॉपुलर ईमेल सर्विस Outlook को ग्लोबल लेवल पर आउटेज (Microsoft Outlook Outage) का सामना करना पड़ा। अमेरिका, ब्रिटेन सहित कई यूरोपीय देशों में यूजर्स को अपने अकाउंट्स को लॉग इन करने और मेल भेजने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 10 जुलाई की शाम (भारतीय समयानुसार) से आउटेज की समस्या सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूजर्स को account license issues और कनेक्शन एरर जैसे मैसेज स्क्रीन पर दिख रहे थे। माइक्रोसॉफ्ट ने माना की फिलहाल किसी तकनीकी समस्या की वजह से Outlook डाउन है। कंपनी समस्या समाधान करने में जुटी है।

     

    कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि इंटर्नल तकनीकी फेलियर की वजह से यूजर्स की मेल सर्विस ब्लॉक हो रही है। Microsoft की टीम फिलहाल ट्रबलशूटिंग में लगी हुई है और Outlook की सर्विस को जल्द नॉर्मल करने की कोशिश कर रही है। 

    यह भी पढ़ें: Microsoft Layoffs: अब 9000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी माइक्रोसॉफ्ट, दो महीने में दूसरी बड़ी छंटनी