World News: तलाक की खबरों को लेकर मिशेल ओबामा ने तोड़ी चुप्पी; इजरायल के विरोध में उतरे ग्रीनपीस कार्यकर्ता
बराक ओबामा से तलाक को लेकर अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने तलाक को लेकर चल रही अटकलों को खारिज किया है। सार्वजनिक उपस्थिति कम होने की बात पर उन्होंने कहा कि लोग यह समझ ही नहीं पा रहे थे कि मैंने खुद के लिए कोई फैसला किया है इसलिए लोग मानने लगे कि मैं और मेरे पति तलाक ले रहे हैं।

न्यूयार्क टाइम्स, न्यूयॉर्क। बराक ओबामा से तलाक को लेकर अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने तलाक को लेकर चल रही अटकलों को खारिज किया है।
उन्होंने इस सप्ताह पॉडकास्ट ''वर्क इन प्रोग्रेस'' के एक एपिसोड में अभिनेत्री सोफिया बुश से बात करते हुए कहा, मैंने वह किया जो जो मेरे लिए सबसे अच्छा था, न कि वह जो मुझे करना चाहिए था। इस दौरान उन्होंने खुद को प्राथमिकता देने के महत्व पर बल दिया।
सार्वजनिक उपस्थिति कम दर्ज होती है- मिशेल
सार्वजनिक उपस्थिति कम होने की बात पर उन्होंने कहा कि लोग यह समझ ही नहीं पा रहे थे कि मैंने खुद के लिए कोई फैसला किया है, इसलिए लोग मानने लगे कि मैं और मेरे पति तलाक ले रहे हैं।
गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार और ट्रंप के शपथग्रहण समारोह में ओबामा के साथ मिशेल के नजर नहीं आने पर बराक और मिशेल के तलाक को लेकर अटकलों को बल मिला था।
लगभग एक घंटे के एपिसोड में ओबामा ने अफवाहों के बारे में विस्तार से नहीं बताया। इसके बजाय, उन्होंने अपने फैसले खुद लेने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, मैंने सीखा कि मैं वास्तव में केवल अपने आप पर ही नियंत्रण रख सकती हूं।
अमेरिकी दूतावास के तालाब में लाल रंग डालने पर लंदन में छह गिरफ्तार
इजरायल को हथियार बेचने के विरोध में लंदन में ग्रीनपीस के पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने अमेरिकी दूतावास के सामने एक तालाब में 300 लीटर लाल रंग डाल दिया। इस मामले में लंदन में पुलिस ने गुरुवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया है। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि छह लोगों को आपराधिक क्षति पहुंचाने की साजिश के संदेह में गिरफ्तार किया गया है।
इजरायल को हथियार देना बंद करो
इसने आगे कहा कि दूतावास की इमारत की सुरक्षा परिधि के उल्लंघन का प्रयास नहीं किया गया, क्योंकि तालाब तक सार्वजनिक पैदल मार्ग से पहुंचा जा सकता है। ग्रीनपीस यूके ने कहा कि उसके 12 कार्यकर्ताओं ने 'इजरायल को हथियार देना बंद करो शब्दों से सजे कंटेनरों से गैर विषैले बायोडिग्रेडेबल रंग को तालाब में फेंक दिया। दूतावास ने कहा कि विरोध प्रदर्शन ने संपत्ति पर 40 लाख लीटर पानी की आपूर्ति को नुकसान पहुंचाया है, जिससे स्थानीय पर्यावरणीय संसाधन बर्बाद हो गया है।
रूस में चार पत्रकारों को छह साल का कारावास देने की मांग
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के धुर विरोधी रहे दिवंगत विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी के प्रतिबंधित संगठन के लिए काम करने के आरोप में चार पत्रकारों के खिलाफ अभियोजन पक्ष ने पांच वर्ष 11 माह के कारावास की सजा की मांग की है। बीते अक्टूबर से बंद दरवाजों के पीछे एंटोनिना फेवोस्र्काया, सर्गेई कैरेलिन, कोंस्टैंटिन गैबोव और अर्टेम क्रिगर नामक चार पत्रकारों पर मुकदमा चल रहा है।
चरमपंथी संगठन से जुड़ाव का इनकार
हालांकि ये सभी किसी भी चरमपंथी संगठन से जुड़ाव का इनकार करते आए हैं। अभियोजन ने कहा कि इन पत्रकारों ने चरमपंथी संगठन और रूस में विदेशी एजेंट के रूप में प्रतिबंधित नवलनी के यूट्यूब चैनल एंटी-करप्शन फाउंडेशन (एफबीके) के लिए सामग्री तैयार की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।