Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं पहले भी यह फैसला ले सकती थी', बराक ओबामा से तलाक की खबरों पर मिशेल ने तोड़ी चुप्पी

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 11:56 AM (IST)

    मिशेल ओबामा ने अपनी कम सार्वजनिक उपस्थिति और तलाक की अफवाहों पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अब वह अपनी भलाई और समय को प्राथमिकता दे रही हैं। व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद उन्होंने अपने जीवन को नए सिरे से देखने का मौका पाया है। मिशेल ने तलाक की अफवाहों पर भी चुप्पी तोड़ी और बताया कि वह अभी भी शिक्षा और समाज सेवा जैसे मुद्दों पर सक्रिय हैं।

    Hero Image
    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने हाल ही में अपनी कम होती सार्वजनिक उपस्थिति और राजनीतिक आयोजनों से दूरी को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने साफ किया कि वह अब वो खुद पर और मानसिक शांति को प्राथमिकता दे रही हैं और अपने समय पर नियंत्रण रखने के लिए फैसले ले रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तलाक की अफवाह झूठी

    मिशेल ओबामा ने एक पॉडकास्ट में अभिनेत्री सोफिया बुश से बात करते हुए उन अफवाहों को भी खारिज किया, जिनमें कहा जा रहा था कि वह और बराक ओबामा तलाक लेने जा रहे हैं।

    उन्होंने बताया कि व्हाइट हाउस छोड़ने के आठ साल बाद, अब उनकी बेटियां भी बड़ी हो गई हैं और वह अपने जीवन के लक्ष्यों पर दोबारा ध्यान दे पा रही हैं। उन्होंने कहा, "मैं पहले भी ये फैसले ले सकती थी, लेकिन मैंने खुद को वो आज़ादी नहीं दी"।

    अब खुद को प्राथमिकता दे रही हैं

    मिशेल ओबामा ने बताया कि उन्होंने कुछ सार्वजनिक जिम्मेदारियों से खुद को अलग करना जानबूझकर चुना, क्योंकि अब वह अपने मन और शरीर की ज़रूरतों को समझ रही हैं। उन्होंने कहा कि कई बार महिलाएं दूसरों को निराश करने के डर से खुद को पीछे रख देती हैं।

    सार्वजनिक उपस्थिति कम होने की बात पर उन्होंने कहा, लोग ये समझ ही नहीं पा रहे थे कि मैंने खुद के लिए कोई फैसला किया है, इसलिए उन्हें लगा कि मेरा तलाक हो रहा है।

    अभी भी कर रही हैं समाजसेवा

    हालांकि मिशेल ओबामा कुछ बड़े आयोजनों से दूर रही हैं, लेकिन वह अभी भी लड़कियों की शिक्षा, महिलाओं के अधिकार और अन्य सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय हैं। उन्होंने 2024 के चुनावों में कमला हैरिस का समर्थन किया और ट्रंप के खिलाफ भी खुलकर बोली थीं।

    यह भी पढ़ें: चीन पर 125% का टैरिफ, भारत समेत इन देशों को 90 दिन की मोहलत; क्यों बदल रहे ट्रंप के तेवर?