Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेक्सिको में गैस टैंकर में जोरदार धमाका, तीन की मौत और 70 घायल; 18 वाहन सड़क पर खाक

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 07:43 AM (IST)

    मेक्सिको सिटी में एक राजमार्ग पर गैस टैंकर में विस्फोट होने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक लोग घायल हो गए। मेक्सिको सिटी की मेयर क्लारा ब्रुगाडा ने बताया कि टैंकर विस्फोट के कारण 18 वाहन जल गए। गंभीर रूप से घायल 19 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनकी हालत नाजुक है।

    Hero Image
    मेक्सिको सिटी में गैस टैंकर विस्फोट तीन की मौत। (फोटो- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मेक्सिको सिटी से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां पर एक प्रमुख राजमार्ग पर एक गैस टैंकर में अचानक ब्लास्ट हो गया। इस धमाके के कारण लोगों में दहशत फैल गई।

    बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इस घटना में 70 से अधिक घायल हुए हैं। मेक्सिको सिटी की मेयर ने इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी है।

    18 वाहन जलकर हुए खाक

    बता दें कि मेक्सिको सिटी की मेयर क्लारा ब्रुगाडा ने इस घटना को इमरजेंसी के तौर पर बताया। उन्होंने बताया कि टैंकर में हुए विस्फोट के कारण आसपास मौजूद 18 वाहन जल गए। वहीं, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल 19 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिटी मेयर का कहना है कि इस मामले की जांच अधिकारियों को सौंप दी गई है। हालांकि, शुरुआती स्थिति को देखते हुए माना जा रहा है कि हाईवे पर ट्रक के पलटने के बाद विस्फोट हुआ। (समाचार एजेंसी एपी के इनपुट के साथ)